बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना इलाके के नैनवां नगर पालिका चेयरमैन प्रेम बाई गुर्जर के बेटे राजू गुर्जर, कालू बरमूडा व अन्य 10 के खिलाफ आर्केस्ट्रा डांसर्स के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया. फरियादी कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके में रहने वाली है. वहीं, दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि वह अपनी अन्य साथियों के साथ आर्केस्ट्रा ग्रुप में प्रोग्राम करने के लिए रविवार रात को बूंदी जिले के बल्लोप में अशोक फार्म हाउस आई थी. यहां बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन देर रात 11 बजे राजू गुर्जर, कालू बरमूडा व अन्य 10 लोग वहां पहुंच गए और बदसलूकी करने लगे.
इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के साथ ही उसके साथ आई अन्य लड़कियों के साथ भी छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की. साथ ही आरोप है कि इन लोगों ने लड़कियों के कपड़े तक फाड़ दिए. पीड़िता ने बताया कि वाकया के दौरान एक आरोपी ने उसकी सोने की चेन छीन ली. वहीं, घटना के दौरान मौके पर पहुंचे ऑर्गेनाइजर भानु वैष्णव ने भी सभी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और देखते ही देखते आरोपियों ने भानु के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उनका फोन, पर्सनल डाटा लेकर चले गए.
इसे भी पढ़ें - अजमेर पुलिस की कार्रवाई: छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में धारा 143 विधि विरुद्ध जमाव, 341 गलत तरीके से रोकना, 323 मारपीट, 354 छेड़छाड़ और 384 जबरन वसूली की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. तालेड़ा थाने के सीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस मामले में सोमवार को शिकायत लेकर फरियादी आई थी. उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें डांसरों को पैसे का भुगतान नहीं करना, उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की धाराएं लगाई गई हैं. साथ ही इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह को सौंप दी गई है.