बूंदी. सदर थाना क्षेत्र के रामगंज बालाजी के निकट बाइक और रोडवेज बस की आमने-सामने की भिड़ंत (Accident in Bundi) होने से मौके पर एक विवाहिता की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
सदर थाना पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार बूंदी निवासी स्वाति जैन पत्नी नीरज जैन बूंदी से रामगंज बालाजी जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही स्वाति की मौत हो गई. जबकि नीरज जैन पुत्र भंवर जैन व अदिति जैन सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गए.
पढ़ें: Bhilwara Suicide Case : पति-पत्नी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस...हैरान करने वाली है कहानी
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय में पहुंचाया. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.