बूंदी. बूंदी पुलिस ने पिछले 3 साल से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी डोडा चूरा तस्कर को मंगलवार को जोधपुर से गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया आरोपी तस्कर हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था. वहीं, मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया.
जानें पूरा मामला : नमाना थाना अधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि तीन साल पहले डोडा चूरा की तस्करी के मामले में पुलिस को चकमा देकर भागे तस्कर को जोधपुर से पकड़ने में सफलता मिली है. तस्कर मांगीलाल विश्नोई निवासी डाबी एक जून 2020 को एक ट्रक में डोडा चूरा लेकर आ रहा था. पुलिस को इसकी भनक मिली तो पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो मौके से फरार हो निकला. हालांकि, तब पुलिस ने ट्रक से 10 क्विंटल 67 किलो 420 ग्राम डोडा चूरा बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया था. आरोपी तभी से फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें - अजमेर में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी हिस्ट्रीशीटर, लंबे समय से चल रहा था फरार
इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़: मंगलवाड़ पुलिस ने नाकाबन्दी कर पकड़ा पौने तीन क्विंटल डोडा चूरा, तस्कर फरार
आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. मंगलवार को डीएसटी टीम व नमाना थाना पुलिस ने डुडियों की ढाणी लुवास जिला जोधपुर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी को बूंदी आया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.