ETV Bharat / state

बूंदी महोत्सव में बिखरी लोक संस्कृति की छटा, कलाकारों संग झूमते नजर आए विदेशी पर्यटक - कच्छी घोड़ी नृत्य

Bundi Mahotsav 2023, गुरुवार को बूंदी महोत्सव का आगाज हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक शामिल हुए. इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने लोक कलाकारों के साथ नृत्य किया. साथ ही लोक कलाकारों ने संगीत की धुनों के बीच कच्छी घोड़ी नृत्य कर समां बांधा.

Bundi Mahotsav 2023
Bundi Mahotsav 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 7:23 PM IST

बूंदी महोत्सव में बिखरी लोक संस्कृति की छटा

बूंदी. हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का गुरुवार को लोक सांस्कृतिक रंगों के बीच आगाज हुआ. इस दौरान मंगल वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच मंत्रोच्चार, शंखनाद व गणपति पूजन किया गया. इसके बाद जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और बूंदी के पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने ध्वजारोहण कर पर्यटन पर्व का शुभारंभ किया. वहीं, गढ़ गणेश की पूजा पंडित विश्वनाथ शर्मा ने संपन्न कराई. इस दौरान समारोह में हर आयु वर्ग के लोगों में उत्साह देखने को मिला तो बच्चे लोक कलाकारों के साथ थिरकते दिखे. मौके पर लोक कलाकारों ने संगीत की धुनों के बीच कच्छी घोड़ी नृत्य कर समां बांधा. साथ ही महोत्सव में भारी संख्या में विदेशी पर्यटक शामिल हुए. इधर, महोत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.

Bundi Mahotsav 2023
साफा बांधों प्रतियोगिता

रस्सा कस्सी में दिखाया दम, मूंछों पर दिया ताव : महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में खेल संकुल में देशी व विदेशी सैलानियों की साफा बांध प्रतियोगिता हुई. इसमें विदेशी महिला-पुरुषों ने जहां जोश व उत्साह के साथ साफा बांधने की होड़ दिखाई तो वहीं स्थानीय पुरुषों ने भी साफा बांधा. विदेशी पर्यटकों की साफा बांध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिनाओ, दूसरे स्थान पर बेल्जियम के इस्कनेट, तीसरे स्थान पर जर्मनी के विको रहे. वहीं, स्थानीय पुरुषों की प्रतियोगिता में जगदीश प्रसाद सैनी पहले स्थान पर रहे तो दूसरे स्थान पर सवाईमाधोपुर के भैरूपिया बबलू और बीकानरे के किशोर कल्ला तीसरे स्थान पर रहे. इसके इतर स्थानीय लोगों की मूंछ प्रतियोगिता हुई, जिसमें हर कोई अपनी मूंछों पर ताव देता नजर आया. इस प्रतियोगिता में कोटा के धन्नालाल गुर्जर प्रथम, बीकानेर के कंवरलाल चौहान दूसरे और बीकानेर के ही किशोरलाल कल्ला तीसरे स्थान पर रहे.

Bundi Mahotsav 2023
जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने किया ध्वजारोहण

इसे भी पढ़ें - बूंदी महोत्सव@25 : गायक मोहित चौहान ने सजाई सुरों की सांझ, कार्यक्रम को बना दिया यादगार

सिर पर मटकी रखकर लगाई दौड़ : प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं की पणिहारी दौड़ हुई. इसमें महिलाओं ने सिर पर मटकी रखकर दौड़ लगाई. इस प्रतिस्पर्धा ने हर किसी को रोमांचित कर दिया. पणिहारी दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मी मीणा पहले स्थान पर रही तो दूसरे स्थान पर अल्फीना खानम और तीसरे स्थान पर सीमा हरपाल सिंह रही. वहीं, रस्सा कस्सी की जोर आजमाइश विदेशी सैलानियों और स्थानीय नागरिकों के बीच हुई. यह प्रतियोगिता विदेशी सैलानियों ने 2-0 से जीत ली.

नवल सागर झील में दीपदान : महोत्सव के तहत शाम 5.30 बजे नवल सागर झील में दीपदान किया गया. उसके बाद 7.30 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में आयोजन हुआ, जिसमें लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी.

इसे भी पढ़ें - बूंदी में चित्रशैली को समप्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन, आयुक्त बोले- अंतरराष्ट्रीय लेवल पर ले जाने का करेंगे काम

1 व 2 दिसंबर को होंगे ये कार्यक्रम : महोत्सव में 1 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक आर्ट गैलरी में कैनवास पेंटिंग का आयोजन होगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे से सुख महल में विदेशी मेहमानों के लिए मान मनुहार कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं, शाम 7.30 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी व रात्रि 9.30 बजे आतिशबाजी की जाएगी. इसी तरह से 2 दिसंबर को केशोरायपाटन में दोपहर बाद 3.30 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद शाम 5 बजे चर्मण्यवती में दीपदान होगा. साथ ही केशव घाट पर शाम को 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके उपरांत रात 9.30 बजे चंबल किनारे केशव घाट पर अतिशबाजी के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा.

Bundi Mahotsav 2023
लोक कलाकारों संग झूमते नजर आए विदेशी पर्यटक

बूंदी महोत्सव में बिखरी लोक संस्कृति की छटा

बूंदी. हाड़ौती के पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव का गुरुवार को लोक सांस्कृतिक रंगों के बीच आगाज हुआ. इस दौरान मंगल वाद्य यंत्रों की ध्वनि के बीच मंत्रोच्चार, शंखनाद व गणपति पूजन किया गया. इसके बाद जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और बूंदी के पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने ध्वजारोहण कर पर्यटन पर्व का शुभारंभ किया. वहीं, गढ़ गणेश की पूजा पंडित विश्वनाथ शर्मा ने संपन्न कराई. इस दौरान समारोह में हर आयु वर्ग के लोगों में उत्साह देखने को मिला तो बच्चे लोक कलाकारों के साथ थिरकते दिखे. मौके पर लोक कलाकारों ने संगीत की धुनों के बीच कच्छी घोड़ी नृत्य कर समां बांधा. साथ ही महोत्सव में भारी संख्या में विदेशी पर्यटक शामिल हुए. इधर, महोत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुलिस परेड ग्राउंड पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.

Bundi Mahotsav 2023
साफा बांधों प्रतियोगिता

रस्सा कस्सी में दिखाया दम, मूंछों पर दिया ताव : महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में खेल संकुल में देशी व विदेशी सैलानियों की साफा बांध प्रतियोगिता हुई. इसमें विदेशी महिला-पुरुषों ने जहां जोश व उत्साह के साथ साफा बांधने की होड़ दिखाई तो वहीं स्थानीय पुरुषों ने भी साफा बांधा. विदेशी पर्यटकों की साफा बांध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिनाओ, दूसरे स्थान पर बेल्जियम के इस्कनेट, तीसरे स्थान पर जर्मनी के विको रहे. वहीं, स्थानीय पुरुषों की प्रतियोगिता में जगदीश प्रसाद सैनी पहले स्थान पर रहे तो दूसरे स्थान पर सवाईमाधोपुर के भैरूपिया बबलू और बीकानरे के किशोर कल्ला तीसरे स्थान पर रहे. इसके इतर स्थानीय लोगों की मूंछ प्रतियोगिता हुई, जिसमें हर कोई अपनी मूंछों पर ताव देता नजर आया. इस प्रतियोगिता में कोटा के धन्नालाल गुर्जर प्रथम, बीकानेर के कंवरलाल चौहान दूसरे और बीकानेर के ही किशोरलाल कल्ला तीसरे स्थान पर रहे.

Bundi Mahotsav 2023
जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने किया ध्वजारोहण

इसे भी पढ़ें - बूंदी महोत्सव@25 : गायक मोहित चौहान ने सजाई सुरों की सांझ, कार्यक्रम को बना दिया यादगार

सिर पर मटकी रखकर लगाई दौड़ : प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं की पणिहारी दौड़ हुई. इसमें महिलाओं ने सिर पर मटकी रखकर दौड़ लगाई. इस प्रतिस्पर्धा ने हर किसी को रोमांचित कर दिया. पणिहारी दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मी मीणा पहले स्थान पर रही तो दूसरे स्थान पर अल्फीना खानम और तीसरे स्थान पर सीमा हरपाल सिंह रही. वहीं, रस्सा कस्सी की जोर आजमाइश विदेशी सैलानियों और स्थानीय नागरिकों के बीच हुई. यह प्रतियोगिता विदेशी सैलानियों ने 2-0 से जीत ली.

नवल सागर झील में दीपदान : महोत्सव के तहत शाम 5.30 बजे नवल सागर झील में दीपदान किया गया. उसके बाद 7.30 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में आयोजन हुआ, जिसमें लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी.

इसे भी पढ़ें - बूंदी में चित्रशैली को समप्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन, आयुक्त बोले- अंतरराष्ट्रीय लेवल पर ले जाने का करेंगे काम

1 व 2 दिसंबर को होंगे ये कार्यक्रम : महोत्सव में 1 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक आर्ट गैलरी में कैनवास पेंटिंग का आयोजन होगा. इसके बाद दोपहर 1 बजे से सुख महल में विदेशी मेहमानों के लिए मान मनुहार कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं, शाम 7.30 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी व रात्रि 9.30 बजे आतिशबाजी की जाएगी. इसी तरह से 2 दिसंबर को केशोरायपाटन में दोपहर बाद 3.30 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद शाम 5 बजे चर्मण्यवती में दीपदान होगा. साथ ही केशव घाट पर शाम को 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके उपरांत रात 9.30 बजे चंबल किनारे केशव घाट पर अतिशबाजी के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा.

Bundi Mahotsav 2023
लोक कलाकारों संग झूमते नजर आए विदेशी पर्यटक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.