बूंदी. जिला प्रभारी मुग्धा सिन्हा ने शनिवार को जिले में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति और एहतियाती उपायों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. बैठक में प्रभारी सचिव ने कहा कि आमजन कोविड-19 से घबराए नहीं लेकिन इसको गंभीरता से जरूर ले और सभी लोग सतर्क रहें और संक्रमण का कोई लक्षण नजर आता है तो इसकी सूचना तुरंत दें, ताकि समय पर इलाज कर मरीज को ठीक किया जा सके.
![बूंदी न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bundi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:57:39:1596288459_rj-bnd-avb-covid-meeting-news-7204057_01082020185049_0108f_02264_374.jpg)
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करें. साथ ही सचिव ने कहा कि टेस्ट कराने से घबराए नहीं और संक्रमण की रिपोर्ट जल्द मिलने से उपचार समय पर मिलेगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले. बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि आमजन की सुविधाओं के लिए टोल फ्री नंबर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि इस पर संक्रमण के लक्षण होने की जानकारी दी जा सके और उपचार के लिए हॉस्पिटल उनको पहुंचाया जा सके.
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोरोना के लक्षण के प्रति आमजन को अधिकाधिक जागरूक किया जाए. प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जाए. इसके अलावा कोरोना का मरीज मिलने के बाद टेस्टिंग पर अधिक फोकस रखें. उनका ये भी कहना है कि औद्योगिक क्षेत्रों में प्रोटोकॉल की पूरी पालना करवाई जाए और जिला कारागृह में अधिक आयु के व्यक्तियों के साथ रैंडम सेैंपलिंग करवाया जाए. साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए तैनात ट्रैफिक पुलिस की सैंपलिंग भी करवाया जाए.
बैठक में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बूंदी में संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों और उनकी ओर से दिए गए निर्देशों की पालना कर जिले को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.