बूंदी. प्रदेश में पंचायती राज चुनाव को लेकर आचार संहिता लग गई है और चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो गया है. इसी को लेकर अब बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. यहां निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार की अध्यक्षता में जिला सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
बता दें कि जिले में 3 फेज में चुनाव होने हैं. प्रथम फेज में केशवरायपाटन, द्वितीय फेज में हिंडोली-नैनवा, तृतीय फेज में बूंदी-तालेड़ा में चुनाव होने हैं. इसी को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में केशोरायपाटन में अति संवेदनशील इलाकों का चयन किया गया. साथ में कहां-कहां वीडियोग्राफी करानी है इसको लेकर भी चर्चा की गई.
बैठक में फिर से लोकसभा चुनाव में जिस टीम ने शांतिपूर्वक मतदान करवाकर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाया था उसी टीम को वापस से पंचायती राज चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि फिर से वह पंचायत राज चुनाव को सही तरीके से संपन्न करवा सके. प्रथम फेज के केशवरायपाटन की चुनाव की तैयारियां बूंदी में शुरू हो गई है.
पढ़ेंः बीकानेर के सीमावर्ती इलाके में मिला 'पाकिस्तान आर्मी' लिखा गुब्बारा
बता दें कि चुनावों के चलते पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है और बूथ संख्याओं का आवंटन किया जा रहा है. साथ ही ईवीएम मशीन की मॉक पोल प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार ने बताया कि पंचायत राज चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रथम बैठक आज बूंदी में आयोजित की गई थी. निर्वाचन विभाग की ओर से जो गाइड लाइन तय की गई है, उसी पर आधारित यह बैठक थी और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं कि वह सही तरीके से मतदान करवाकर चुनाव को संपन्न करवाएं.
उन्होंने कहा है कि जैसे-जैसे निर्वाचन विभाग की ओर से जो गायलाइन दी जाएगी वैसे-वैसे अधिकारियों की बैठक ली जाएगी. उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे. उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि चुनाव के दौरान कोई अधिकारी लापरवाही नहीं बरतें, अपने कार्य के लिए वह जिम्मेदार रहे ताकि किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो.
पढ़ेंः कांग्रेस स्थापना दिवस : सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यालय पर फहराया तिरंगा
बैठक में अधिकारियों द्वारा भी अपनी समस्याओं के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों को बताया और अवगत करवाया. समस्याएं सुनने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित इलाके के उपखण्ड अधिकारियों को उन समस्याओं का हल कराने की बात कही.
बैठक में सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के हिसाब से जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं, ताकि वह सही तरीके से जिम्मेदारी का निर्वाहन कर सकें. बैठक में एसपी ममता गुप्ता , उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा , हिंडोली नेनवा उपखण्ड मुकेश चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.