केशवरायपाटन(बूंदी). जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने मंगलवार देर शाम को केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने केशवरायपाटन,अड़ीला और कापरेन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाये गए पोलिंग बूथों का निरक्षण किया.
पढ़ें: IG और SP पहुंचे कामां थाने...आमजन से जनसंवाद कर अपराध संबंधी समस्याओं का लिया फीडबैक
निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम, काउंटिंग रूम,पोलिंग पार्टी रूम, पोलिंग बूथ केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान केशवराय पाटन उपखंड अधिकारी हरविंदर कौर, रिटर्निंग अधिकारी कमल मीणा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मोहनलाल जैन मौजूद रहे.
केशवरायपाटन में हथकढ़ शराब की भट्टियों को किया गया नष्ट
बूंदी के केशवरायपाटन में मंगलवार सुबह आबकारी विभाग और पुलिस ने हथकढ़ शराब के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान 35 हजार वॉश और 22 बोतल शराब जब्त कर भट्टियों को नष्ट किया गया. वहीं, इस कार्रवाई की खबर मिलते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए.