बूंदी. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. वहीं, राजस्थान में कोरोना के मामले 27 हजार के पार पहुंच गए हैं. बूंदी जिले में हाल फिलहाल में कोरोना के केस सामने आए थे जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले में अब तक सबसे कम 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
कोरोना का संक्रमण बूंदी को भी अपनी चपेट में ना ले ले, इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने व्यापारियों के साथ बैठक की. कलेक्टर ने व्यापारियों को बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा है. कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि कोरोना के केसों पर पूरी नजर बनाई हुई है. इसको संक्रमण को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.
पढ़ें: लापरवाही: मोबाइल चोरी हुआ तो अस्पताल से निकलकर पुलिस चौकी पहुंचा कोरोना संक्रमित
बूंदी में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए जिला अदालत परिसर के सभी कार्यों को परिषद ने स्थगित कर दिया है. जिले के व्यापारियों को भी कोरोना वायरस का डर सताने लगा है. बूंदी शहर के बाजारों में भीड़ अनियंत्रित है. लोग सरेआम बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने व्यापार संगठनों के साथ बैठक की. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच किस तरह से बाजारों में सुरक्षित माहौल बनाया जाए इसपर चर्चा हुई.
पढ़ें: कोटा में तीन वकील मिले कोरोना संक्रमित, न्यायालय परिसर में मचा हड़कंप
बैठक में व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से कहा कि जब तक कोरोना वायरस पर काबू नहीं पा लिया जाता. तब तक शहर के सभी बाजार रविवार को बंद रखने का फैसला लिया जाए. बाजारों को सैनिटाइज करवाया जाए और जो लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं. उनपर कठोर कार्रवाई की जाए. बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सभी व्यापारियों से कहा कि कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क है.
जिला कलेक्टर ने कहा कि जहां कोरोना के केस सामने आए हैं वहां जीरो मोबिलिटी लागू कर दी है. ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करवाई जा रही है. चिकित्सा विभाग और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. बूंदी में कोरोना के संक्रमण को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है.