बूंदी. कृषि मंडी में उस समय विवाद हो गया. जब एक मंडी ठेकेदार द्वारा मुनीम से गाली-गलौज के बाद हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. विरोध में मुनीम संघ के सभी सदस्य काम रोककर हड़ताल पर बैठ गए. अचानक हुए इस घटना क्रम के बाद मंडी में माल की तुलाई भी बंद हो गई. इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक मुनीम संघ मंडी में माल की तुलाई के लिए काम करते हैं. बूंदी कृषि मंडी में करीब 300 से अधिक मुनीम हैं. मंडी शुरू होते ही तुलाई के लिए नीलामी प्रकिया चल रही थी. तभी मंडी का एक ठेकेदार आया और एक मुनीम संघ के सदस्य से गाली-गलौज करने लगा. मुनीम के विरोध करते ही विवाद और बढ़ गया. इसके विरोध में सभी मुनीम हड़ताल पर बैठ गए. हड़ताल से मंडी में माल की पर्चियां नहीं कट रही थीं और काफी देर तक किसानों को परेशान होना पड़ा.
हड़ताल के बाद सारे मुनीम मंडी में एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की. मंडी सचिव और मंडी से जुड़े लोगों ने समझाइश करानी चाही. साथ ही गाली-गलौज करने वाले ठेकदार को वापस बुलाया और माफी मंगवाई. उसक बाद मुनीम मान गए और हड़ताल समाप्त कर दिए. करीब चार घंटे तक हड़ताल से मंडी में अव्यवस्था उत्पन्न हो गई थी.