बूंदी. जिले के गेन्डोली थाना क्षेत्र में एक पुजारी का खून से लथपथ शव (Murder Of A Priest In Bundi) मिलने से हड़कम्प मच गया. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं गांव के लोगों में भी काफी आक्रोश है. जानकारी के अनुसार गेन्डोली थाना क्षेत्र के भांडेसर महादेव मंदिर के पुजारी रमेश गोस्वामी का शव मंगलवार रात खून से सना मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्ट्म कराया.
परिजनों का मंदिर समिति पर आरोप: मंदिर के पुजारी की हत्या से सब स्तब्ध हैं. मृतक के पुत्र ने इसका आरोप मंदिर समिति (Dispute between temple committee And Priest) पर लगाया है. उसका कहना है कि लम्बे समय से उसके पिता का समिति के लोगों से मतभेद रहा था. पुजारी काफी दिनों से परेशान थे. मंगलवार रात भी जब वो देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी मंदिर आईं. यहीं पर उन्हें पुजारी खून से लथपथ तड़पते हुए मिले.
पढ़ें- बूंदी में मर्डर: युवक की हत्या कर फरार हुए हत्यारे, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ
मामला संवेदनशील जांच में जुटी पुलिस: सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल पुजारी को अस्पताल ले जाने का प्रबंध किया. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव की जांच की तो कई जगह जख्म के निशान दिखे. पुजारी आर्थिक रूप से काफी कमजोर थे मंदिर में पूजा पाठ कर ही जीवन यापन करते थे. मृतक के पुत्र ने हत्यारों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की है. मामला संवेदनशील है. इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक की देखरेख में ही सभी पहलुओं पर अनुसंधान जारी है.
क्या है मामला?: मंदिर समिति और पुजारी के बीच लम्बे समय से विवाद (Dispute between temple committee And Priest) चला आ रहा था.पुजारी परिवार समेत यहां रहने आ गए थे जो समिति को पसंद नहीं था. बताया जा रहा है कि 3 पीढ़ियों से गोस्वामी परिवार इसी मंदिर में पूजा पाठ करता रहा है.