बूंदी. बीजेपी के चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं और राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे पा रही है. उन्होंने कहा है कि जहां पर सबसे कम अपराध है और कानून व्यवस्थाओं का बोलबाला है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और उनकी टीम प्रदर्शन कर रही है और मामले को भड़काने का काम कर रही है. जबकि राजस्थान ही रेपिस्ट राजस्थान बनता जा रहा है. यहां पर कांग्रेस का कोई नेता आने को तैयार नहीं है और राजस्थान में इस मामलों में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की नींद तक नहीं खुल रही है, वो किस मुंह से राजस्थान में आएंगे क्योंकि उन्होंने राजस्थान में चुनाव जीतने के लिए अपने घोषणा पत्र में तरह-तरह के वादे किए थे. चाहे वो किसानों का मुद्दा हो चाहे वो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का मुद्दा हो, सभी मोर्चे पर कांग्रेस सरकार फैल रही है. यदि राहुल गांधी राजस्थान आएंगे तो राजस्थान की जनता उनसे तरह-तरह के सवाल करेगी, इसलिए वो ऐसे इलाकों पर जा रहे हैं जहां पर उनसे कोई सवाल नहीं पूछे.
सांसद सीपी जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक सर्वे के मुताबिक राजस्थान में सबसे ज्यादा रेप के मामले सामने आए हैं. फिर भी उनकी सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. हर आम आदमी इस सरकार से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के अंदर रेप के मामलों में कांग्रेस के बड़े नेताओं के आने की हिम्मत नहीं है.
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार कृषि बिल को लेकर विरोध कर रही है, जबकि मोदी सरकार ने कृषि बिल लाकर किसानों के हक में फैसला लिया है. देश में किसान हमेशा मंडियों में लूटता हुआ दिखा है, लेकिन मोदी सरकार ने कृषि बिल लाकर किसान को सम्मानजनक राशि देने का काम किया है और उसे ही कांग्रेस गलत ठहरा कर प्रदर्शन कर रही है. ये कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है.
पढ़ें- बूंदी: अस्पताल में किसान की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि इन्हीं मामलों को लेकर राजस्थान के अंदर बीजेपी हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित कर रही है. बीजेपी लगातार प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों को आयोजित कर जनता के बीच कांग्रेस सरकार की पोल खोलने का काम कर रही है.
बता दें कि प्रदेश में हर जिला मुख्यालय पर संगठन के प्रवास का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उसी के तहत बूंदी में कोटा संभाग प्रभारी और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी बूंदी संगठन की बैठक लेने पहुंचे. जहां उन्होंने खोजा गेट रोड स्थित धान मंडी धर्मशाला में बीजेपी संगठन की बैठक ली. जहां पर बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों को एक मंच पर लाकर बैठक में संगठनात्मक चर्चा की गई.