बूंदी. शहर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष में जिले में दो दिवसीय मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को रेड क्रॉस सभागार में हुआ. प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिरिक्त जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोशी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान ने किया.
प्रदर्शनी में भारतीय लोकतंत्र के विविध रूप की झलक चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित की गई. भारत में लोकतंत्र के आरंभिक परिदृश्य के चित्रों से लेकर वर्तमान में चल रही मतदान प्रणाली और व्यवस्थाओं को चित्र के माध्यम से दर्शाया गया. इस प्रदर्शनी में बैलेट से वोट डालना, बैलट पेपर्स को मिलान करना और गिनती करने की प्राचीन व्यवस्था, दुर्गम स्थानों पर हाथी, उठो पर मतदान दलों की रवानगी और वापसी मौजूद थे.
पढ़ेंः कांग्रेस के अंतर्कलह का सबूत है समन्वय समिति का गठन : राजेंद्र राठौड़
मतदाताओं का उत्साह, मतदान करती हुई देश की महान विभूतियों और निर्वाचन विभाग की चुनाव सुधार की विकास यात्रा को भी दर्शाया गया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर मतदाता को जागरूकता के प्रति चलाए जा रहे अभियान को लेकर कहा कि देश में जो मतदाता है, वह अपने मत का प्रयोग करें और जो लोग इस प्रणाली से दूर हैं. उन लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर निर्वाचन विभाग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया जाता है.
वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा. दशम राष्ट्रीय पत्र दिवस की थीम मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता शिक्षा रखी गई है. इस पर आधारित विविध गतिविधियां विद्यालय में की जाएगी. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि 25 जनवरी को शनिवार में होने के कारण राजकीय अवकाश रहेगा. इसलिए सभी विद्यालय और विभागों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी 24 जनवरी को सुबह 11 बजे दिलवाई जाए. जिससे अधिक से अधिक लोग और नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित की जा सके.
पढ़ेंः '28 जनवरी को राहुल गांधी युवाओं को जयपुर आकर देंगे खास संदेश'
यह प्रदर्शनी दो दिवसीय प्रदर्शनी है. जो आमजन के लिए रेड क्रॉस भवन में लगाई गई है. निर्वाचन विभाग द्वारा 25 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है और राजस्थान में पंचायत राज चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में इस मतदाता दिवस की महत्ता और भी बढ़ जाती है. हालांकि इन कार्यक्रमों की वजह से मतदान प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि जागरूकता के कार्यक्रम कही ना कहीं अब लोगों के लिए लोकतंत्र के लिए सार्थक साबित हो रहे हैं.