बूंदी. खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (Ashok Chandna meeting with district mineral foundation trust) की गवर्निग कॉउंसिल की बैठक ली. अवैध खनन को लेकर सख्त लहजे में नजर आए मंत्री ने अवैध खनन को कड़ाई के साथ रोकने के निर्देश दिए.
बैठक में राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत इससे जुड़े कार्यों तथा वन्य जीव रामगढ़ अभ्यारण के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए. चांदना ने गवर्निंग काउंसिल में मैनेजिंग कमिटी द्वारा अनुमोदित 212.26 लाख रुपए की लागत के 57 कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की.
पढ़ें: गलत तरीके से GST और नोटबंदी लागू इसलिए राजस्थान समेत देश में बेरोजगारी बढ़ी : अशोक चांदना
इन कार्यों में सिलिकोसिस सहायता के 35, खनिज विभाग के 6, वन्य जीव रामगढ़ अभ्यारण के 3, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के 4, जिला परिषद के 3, पंचायत समिति तालेड़ा ग्राम पंचायत राजपुरा के 2, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाबी के 2, राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय का एक तथा वन्य जीव रामगढ़ अभ्यारण का एक कार्य शामिल हैं.
इससे पहले चांदना का जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचने पर कांग्रेस जनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. कलेक्टर एसपी ने राज्यमंत्री की अगवानी की. इसके पश्चात राज्यमंत्री ने कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के ज्ञापन लेकर उनकी समस्याएं भी सुनी. बैठक में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, जिला कलेक्टर रेणु जयपाल, पुलिस अधीक्षक जय यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य सचिव पीएल सरोया, सदस्य सत्येश शर्मा, संतोष शर्मा, उमर सरपंच धनराज, उतराना सरपंच बदरी बाई, सदस्य मानसिंह मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.