बूंदी. जिले में रविवार को सर्पदंश से युवक की मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, जवान मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार बालचंद पाड़ा निवासी राजकुमार अपने घर पर अकेला था और मोबाइल में गेम खेल रहा था. ऐसे में युवक पूरी तरह से मोबाइल में मशगूल था. तभी घर में सांप आ गया और युवक ने सांप की पूंछ पर पैर रख दिया. पूंछ पर पैर पड़ते ही सांप ने युवक के पैर को तीन बार डस लिया. जिसके बाद युवक चिल्लाहट के साथ जमीन पर गिर गया. युवक की चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग और परिजन पहुंचे तो देखा कि, युवक जमीन पर बदहवास पड़ा हुआ है. उसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जवान मौत के बाद परिवार में हड़कंप मच गया और परिवार जन का रो-रो कर बुरा हाल हुआ पड़ा है.
पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त आत्महत्या मामले में जांच करने CBI टीम 29 जून को पहुंचेगी चूरू
कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक सुनील त्यागी ने बताया कि, मृतक के परिजनों ने सर्पदंश से मौत की रिपोर्ट दी है. मृतक राजकुमार की उम्र 18 साल है और वो 12वीं क्लास में पढ़ता था. फिलहाल पुलिस मामले के बारे में जानकारी जुटाकर जांच शुरू कर दी है.
बरसात में आते हैं ज्यादा मामले...
मानसून शुरू होते ही सर्पदंश के मामले ज्यादा सामने आते हैं. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों का इंतजाम करता है. वहीं, लोगों से अपील की जाती है कि, इस तरह का मामला आने के बाद अस्पताल पहुंचे, न की झाड़-फूंक करने वालों के चक्कर में फंसे.