ETV Bharat / state

बूंदी अस्पताल के कैदी वार्ड से बंदी फरार, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप - बूंदी पुलिस

बूंदी अस्पताल के कैदी वार्ड से एक बंदी फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही टीम गठित कर फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है.

bundi news, rajasthan news
बूंदी अस्पताल से एक कैदी हुआ फरार
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 10:31 AM IST

बूंदी. जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से शनिवार रात को एक बंदी सुरक्षा जवानों को चकमा देते हुए फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना जैसे ही सुरक्षा जवानों को लगी तो सुरक्षा जवानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही टीमें गठित कर फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, करवर थाना पुलिस ने लाखेरी निवासी आरोपी लखन बाबरी को धारदार हथियार रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन की जेल भेज दिया था. ऐसे में कोरोना वायरस के चलते कैदी का कोरोना टेस्ट होना जरूरी था. उसी को लेकर पुलिस ने आरोपी को बूंदी जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में टेस्ट लेने के लिए एडमिट करवाया था. लेकिन जैसे ही अंधेरा हुआ तो कैदी पुलिस जवानों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः बूंदी: त्योहारी सीजन को देखते हुए समय में बदलाव, सुबह 10 से रात 9 बजे तक खुलेंगे बाजार

बता दें कि, इससे पहले 16 जून को भी इसी जगह से कैदी फरार हुआ था. अब सवाल खड़ा होता है कि 6 से अधिक पुलिसकर्मी जिला अस्पताल के कैदी वार्ड के बाहर तैनात रहते हैं. ऐसे में एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते हैं. फिलहाल, कैदी को तलाशने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

बूंदी. जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से शनिवार रात को एक बंदी सुरक्षा जवानों को चकमा देते हुए फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना जैसे ही सुरक्षा जवानों को लगी तो सुरक्षा जवानों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही टीमें गठित कर फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, करवर थाना पुलिस ने लाखेरी निवासी आरोपी लखन बाबरी को धारदार हथियार रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन की जेल भेज दिया था. ऐसे में कोरोना वायरस के चलते कैदी का कोरोना टेस्ट होना जरूरी था. उसी को लेकर पुलिस ने आरोपी को बूंदी जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में टेस्ट लेने के लिए एडमिट करवाया था. लेकिन जैसे ही अंधेरा हुआ तो कैदी पुलिस जवानों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः बूंदी: त्योहारी सीजन को देखते हुए समय में बदलाव, सुबह 10 से रात 9 बजे तक खुलेंगे बाजार

बता दें कि, इससे पहले 16 जून को भी इसी जगह से कैदी फरार हुआ था. अब सवाल खड़ा होता है कि 6 से अधिक पुलिसकर्मी जिला अस्पताल के कैदी वार्ड के बाहर तैनात रहते हैं. ऐसे में एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते हैं. फिलहाल, कैदी को तलाशने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.