बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को बूंदी में 27 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ बूंदी में कोरोना वायरस आंकड़ा 212 के करीब पहुंच चुका है. बूंदी में कोरोना वायरस आंकड़े ने दोहरा शतक लगा लिया है. वहीं, प्रशासन ने संक्रमण की निगरानी रखने को लेकर 11 मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है. जो हर पल कोरोना वायरस को लेकर निगरानी रखेंगे.
जिले में लगातार कहर बरपा रहे कोरोना से प्रशासन में जहां हड़कंप मचा हुआ है. वहीं लोगों में इसका खौफ साफ-साफ देखा जा रहा है. शहर में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने शहर में 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां भी कर दी है, जो संक्रमित इलाकों में लोगों को टीम के सहयोग से चिन्हित करने के साथ-साथ कड़ी निगरानी भी रखे हुए हैं.
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए जो भी प्रयास हैं वो किए जा रहे हैं. प्रशासनिक सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बूंदी शहर में लगाया गया लॉकडाउन 5 अगस्त को खत्म होने वाला है.
पढ़ें- Corona: बूंदी में 49 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 185
वहीं, शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लॉकडाउन की अवधि को आगे भी बढ़ा सकता है. इसमें सबसे खास बात यह है कि जिला कलेक्टर कोरोना संक्रमण के मामले में काफी सतर्क नजर आ रहे हैं. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा भी अलग-अलग पॉइंट्स पर तैनात जवानों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जिला वासियों से सतर्कता बरतने का अपील की है. उन्होंने कहा कि बेवजह लोग घरों से नहीं निकले, सतर्कता बरतें तभी कोरोना की बढ़ती हुई चैन को तोड़ा जा सकता है.
रविवार को आई कोरोना वायरस पॉजिटिव की रिपोर्ट 31 जुलाई की है. जबकि 1 अगस्त की रिपोर्ट आना बाकी है. इनमें से अधिकतर लोग डेली अप डाउन करने के चलते ही संक्रमित होना बताए जा रहे हैं. फिलहाल इन इलाकों में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है और इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनकी सैम्पलिंग करवाई जा रही है.
शनिवार 31 जुलाई को भी सामने आए थे कोरोना मरीज
बूंदी में शनिवार 31 जुलाई को कोरोना वायरस के 49 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 185 पर पहुंच गया था. बता दें कि शनिवार को मिले 49 नए मामलों में से शहर के एक बैंक के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव शामिल थे.
प्रशासन ने सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया था. साथ ही जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, वहां प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया था. साथ ही उन इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू कर दिया गया था. वहीं, रविवार सुबह पॉजिटव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की प्रशासन की ओर से सूची बनाकर रैंडम सैंपलिंग करवाने की तैयारी की गई थी.