बूंदी: कोतवाली थाना पुलिस और हिंडोली पुलिस ने 2 अलग-अलग जगह जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 1 लाख 71 हजार रुपए की राशि बरामद की है. राष्ट्रीय राजमार्ग ढाकनी मोड़ पर एक फार्म हाउस पर की गई कार्रवाई में भाजपा के पूर्व पार्षद, पार्षद पति, एक ऑयल मिल संचालक, मंडी आढ़तियां, पेट्रोल पंप संचालक सहित 9 लोगों को जुआ खेलते हिंडोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हालांकि, हिंडोली थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार जुआरियों के जो नाम बताए गए हैं उनमें और गिरफ्तार किए गए जुआरियों के असली नामों में फर्क बताया जा रहा है. जुआरियों का एक फोटो और कुछ सेकंड का वीडियो हिंडोली थाना पुलिस ने उपलब्ध करवाया है. यह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. लोगों का कहना है कि फोटो में दिख रहे जुआरियों के असल नाम पुलिस द्वारा बताए गए नामों से अलग हैं.
पढ़ें: अलवर: खेत में बंदूक लहरा रहा युवक, देखें वायरल VIDEO
जुआरियों के नामों पर उजागर होने के बाद हिंडोली थाना पुलिस मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज करती नजर आई. उधर कोतवाली थाना पुलिस ने बूंदी टनल के एक ढाबे पर जुआ खेलते तालाब गांव निवासी 4 आरोपियों को 52 हजार 550 रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार...
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टनल के पास जुआ खेल रहे तालाब गांव निवासी शाहरुख, अशरफ, साजिद और शकील को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 52 हजार 550 रुपए नगद बरामद किए हैं. इस प्रकार हिंडोली थाना पुलिस ने ढाकनी मोड़ के पास से नामचीन व्यापारियों को जुआं खेलते हुए मौके से पकड़ा है. 1 लाख 19 हजार रुपए की राशि बरामद की है.