बूंदी. प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज मंगलवार राहुल गांधी ने बूंदी से कर दिया. इस दौरान उन्होंने बूंदी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी पर कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रही है. उनका कहना है कि 21वीं सदी के दौरान हिंदुस्तान में गरीबी नहीं होनी चाहिए.
- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने गरीब को मिटाने की कोशिश की लेकिन, कांग्रेस गरीबी को मिटाने की कोशिश करेगी.
- राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में कई क्रांतियां की है जो गरीबी को मिटाने में सफल रही हैं. चाहे वो सफेद क्रांति हो, हरित क्रांति हो, कंप्यूटर की क्रांति हो, हम जो भी काम करते हैं गरीबों के लिए सोच समझ कर करते हैं.
- राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को मनरेगा समझ नहीं आया. स्कूल जाने वाले बच्चे को मनरेगा समझ आ गया. मनरेगा ने करोड़ों लोगों को रोजगार दिया.
- राहुल गांधी ने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर दी. जिससे गरीबों की जेब का पैसा बैंक में चला गया, जो आपके हाथ से लेकर नीरव मोदी को दिया. मेहुल चौकसी को दिया.
- जीएसटी पर राहुल गांधी ने कहा पीएम गब्बर सिंह टैक्स लेकर आ गए. जिससे छोटे व्यापारियों के जेब से पैसा निकाल दिया. जिसके साथ इनकम टैक्स वालों को उनके पीछे छोड़ दिया. छोटा बिजनसमैन आज व्यापार नहीं करता दिनभर बस जीएसटी भरता है.
- राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं. अमीरों का और गरीबों का. लोगों को आपस में बांटने का काम कर रहे हैं.
- राहुल गांदी ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि 2019 में हम मिनिमम आम्दनी की लाइन बना देंगे. उस लाइन से कोई भी नागरिक नीचे नहीं रहेगा. ये लाइन 12000 रुपए हर महीने की होगी. जिसका नाम न्याय योजना होगा.
- राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर है. अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है. हर रोज रुपए में गिरावट दर्ज की जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.