बीकानेर. जिले की लूणकरणसर तहसील के सहजरासर गांव के निवासी एक युवक को कोरोना वायरस की संदिग्धता को लकेर युवक को आइसोलेशन में रखा गया है. युवक 2 दिन पहले ही इटली से अपने घर बीकानेर आया हुआ था. बीकानेर में अब तक 5 संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया, जिनमें सभी की रिपोर्ट को निगेटिव पाया गया.
जानकारी के मुताबिक युवक इटली से 26 फरवरी को बीकानेर के सहजरासर स्थित अपने घर आया था. युवक के इटली से आने और कोरोना के संदिग्ध होने की आशंका को लेकर बीकानेर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बीकानेर की कालू सीएससी और लूणकरणसर ब्लॉक सीएमएचओ को युवक की 28 दिन तक स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए. इसके अलावा युवक को होम आइसोलेशन में रखने के साथ ही उसकी नियमित रिपोर्ट भिजवाने को लेकर भी पत्र लिखा गया है.
यह भी पढ़ें- बीकानेरः स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर केके गुप्ता ने दिए पार्षदों को टिप्स
हालांकि युवक में कोरोना वायरस के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि इटली में फैले संक्रमण के बाद एतिहयात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने उसकी स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि अब तक बीकानेर में कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध सामने आए थे, जिसमें से तीन चीन में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र थे. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इन सभी छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया और बाद में क्लीन चिट देकर घर भेज दिया गया.