बीकानेर. बीकानेर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सियासत का एक नया रंग देखने को मिला. आमतौर पर अपनी पार्टी के नेता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों की तरह भाजपाइयों की ओर से जहां रक्तदान शिविर, पौधारोपण जैसे आयोजन किए गए. तो वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस का नाम देते हुए अपना विरोध जताया.
बीकानेर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 17 सितंबर को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करते हुए सार्वजनिक रूप से पकौड़े तलकर अपना विरोध जताया है, साथ ही पीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां देश में बेरोजगारी को बढ़ावा दे रही है.
साथ ही उनका कहना है कि जिस मुद्दे को लेकर मोदी सत्ता में आए थे, उन मुद्दों को वह भूल गए हैं. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता वैभव पारीक का कहना था कि देश में बेरोजगारी हर दिन बढ़ रही है और सरकार आंखें बंद करके बैठी है. पारीक ने कहा कि पढ़ा-लिखा डिग्री धारी पूरी तरह से बेरोजगार है और पकोड़े तलकर जीवन यापन करना उसकी मजबूरी बन गई है. इसीलिए हमने आज पकौड़े तलकर अपना विरोध जताया है.
पढ़ें: दौसा में गरीब परिवारों को निःशुल्क सोलर लाइट वितरित
शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई पीटीईटी परीक्षा...
श्रीगंगानगर में बुधवार को डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से पीटीईटी परीक्षा आयोजित करवाई गई. प्रवेश परीक्षा के लिए जिले भर में 41 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. इसमें 11 केंद्रों पर पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुई और 30 केंद्रों पर 2 वर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक हुई.