भोपाल/बीकानेर. एक महिला के साथ उसके पति ने 'पत्नी की अदला-बदली' (Wife Swapping in Bikaner) के खेल का हिस्सा नहीं होने के कारण बेरहमी से मारपीट की. घटना राजस्थान के बीकानेर में एक बड़े होटल में हुई. ये मामला भोपाल में दर्ज किया गया है. महिला ने शिकायत में बताया कि उसका पति बीकानेर के एक फाइव स्टार होटल में मैनेजर है. पति ने उसे होटल के कमरे में बंद रखा और वाइफ स्वैपिंग गेम में शामिल होने का दबाव डाला.
महिला ने शिकायत में बताया है वाइफ स्वैपिंग गेम में शामिल होने से इनकार करने पर उसने अप्राकृतिक कृत्य किया. साथ ही उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. जब उसके मायके वालों की इसकी सूचना मिली तो वे लोग मुझे भोपाल लेकर आए. पति की प्रताड़ना से पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा है कि उसके पति का शराब पीना, ड्रग्स लेना, अलग-अलग लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाना और यहां तक कि लड़कों के साथ सेक्स करना सामान्य बात है. पति ने उसे भी वाइफ स्वैपिंग गेम का हिस्सा बनने के लिए दबाव डाला. जब उसने इस अनैतिक खेल का हिस्सा बनने से इनकार किया तो उसने मारपीट की. इसके बाद पति ने मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए. इस दौरान उसे गंभीर चोटें आईं. लेकिन वह इस खेल का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हुई. वहीं, इस मामले में बीकानेर सदर सीओ पवन भदौरिया का कहना है कि भोपाल में मामला दर्ज होने की जानकारी सामने आई है. लेकिन बीकानेर पुलिस को अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर पता लगाने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें- वाइफ स्वैपिंग के बाद तलाक के लिए कोर्ट पहुंचा पति
50 लाख रुपये दहेज की मांग : शिकायत में महिला ने कहा है पति के साथ ही मेरी सास और जेठानी ने दोनों ने अपने पति के साथ 50 लाख रुपये दहेज की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया. उस पर हमेशा ये तंज कसा कि वह पुराने खयालात वाली है. महिला ने बताया कि पति की पिटाई से उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया. इसके बाद भी पति का वहशीपन जारी रहा.
भोपाल महिला थाने में केस दर्ज : महिला ने बताया कि मेरे मायकों वालों को जब ये खबर मिली तो वे मुझे यहां से ले गए. इसके बाद भोपाल पुरिलस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में महिला थाना प्रभारी ने अंजना धुर्वे बताया कि आरोपी पति व उसकी सास व भाभी के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम की धारा 377, 498ए, 323, 506, 34, 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
वाइफ स्वैपिंग क्या है- पहले बडे होटल में सेक्रेट पार्टी की जाती है फिर एक बाऊल में सभी पुरुष अपने कार की चाबी डाल देते हैं. बाद में पत्नियों को वह चाबी उठानी पड़ती है. अब जिस पत्नी को जिस पुरुष के कार की चाबी मिलती है उसे उसके साथ जाना पड़ता है. कई बार वाइफ स्वैपिंग अपनी शादी को बचाने के लिए भी करते है. वहीं, कभी-कभी पत्नी की मर्जी न हो तो भी उसे पति की वजह से जबरन इन सब में शामिल होना पड़ता है, कई पत्नियों को तो पहली बार धोखे से पति साथ ले जाते हैं. इस पर कई फिल्में बन चुकी हैं.