बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ के दूलचासर कस्बे में गोपाल गौशाला में गायों की मौत के बाद गौशाला संचालक और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जांचकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
दरअसल गौशाला में आए हरे चारे को खाने के बाद कहीं ना कहीं फूड प्वाइजनिंग होने से गायों की मौत हो गई. सोमवार को हुई घटना के बाद मंगलवार सुबह तक पुलिस प्रशासन गौशाला संचालक के साथ ही ग्रामीण भी गौशाला में ही डटे हैं. वहीं गौशाला में मृत 62 गायों को पोस्टमार्टम के बाद गौशाला में ही दफनाया जा रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले में हुई लापरवाही के चलते गायों की मौत का आंकड़ा बढ़ गया. वहीं ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है.