बीकानेर. बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में पुरानी लाइन क्षेत्र में एक मकान में आज मंगलवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते ब्लास्ट हो गया. जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. बलास्ट की सूचना मिलने के बाद गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार सीओ मुकेश सोनी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि रात को सिलेंडर में लीकेज था. सुबह जब घर की महिला रसोई में चाय बनाने के लिए गई और जैसे ही उसने लाइटर ऑन किया तो यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि गैस लीक रहने की वजह से यह घटना हुई है. इस घटना में पुरानी लाइन गंगाशहर निवासी मूलचंद, उसका 4 वर्षीय बेटा पुनीत कुमार और पत्नी मंजू घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय मंजू की हालत गंभीर है क्योंकि वह काफी झुलस गई है.
पढ़ें अलवर में गैस सिलिंडर फटने से 6 घायल, दो मंजिला इमारत ढही
टल गया बड़ा हादसा : धमाके की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद घायलों को तत्काल पीबीएम अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर लीक होने के चलते ये घटना हुई, लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि तीनों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.
पढ़ें मुहर्रम जुलूस के दौरान बेकाबू पिकअप ने किया कई लोगों को घायल, 3 की हालत गंभीर