बीकानेर. डिजिटल इनिशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन कार्यक्रम के तहत किए बीकानेर जिले में किया गया नवाचार हजारों विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होने लगा है. इस नवाचार की बदौलत जिले के 627 शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी अब स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ने लगे (Smart TVs installed in 627 schools in Bikaner) हैं.
सवा करोड़ की लागत: जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर भामाशाहों के सहयोग से लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाए गए हैं. साथ ही स्कूलों के लिए डिजिटल कंटेंट उपलब्ध करवाया गया है. इस अभियान के तहत 99 प्राथमिक विद्यालयों को हार्ड डिस्क दिए गए हैं. जल्दी ही 215 उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए भी हार्ड डिस्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. सभी स्मार्ट टीवी इंस्टॉल करवाए जा चुके हैं तथा इन सभी शिक्षण संस्थानों में स्मार्ट क्लास रूम बना दिए गए हैं.
पढ़ें: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या से निपटने के लिए नवाचार, सौंपे गए 750 स्मार्ट टीवी
लिया जा रहा फीडबैक: जिला कलेक्टर ने बताया कि इन स्मार्ट टीवी के माध्यम से डिजिटल कंटेंट दिखाने की नियमित मानिटरिंग की जा रही है. डिजिटल कंटेंट के माध्यम से पढ़ाने की घंटे वार रिपोर्ट ली जा रही है. जिले के मदरसों को भी इसके माध्यम से आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ा जा रहा है. इस अभियान के तहत भामाशाहों के सहयोग से अब तक जिले में 600 स्कूलों और 27 मदरसों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाए जा चुके हैं.