बीकानेर. पेड़ मानव जीवन का आधार हैं. पृथ्वी की संरचना बिना पेड़ और पौधों की नहीं की जा सकती है. पर्यावरण संतुलन की कल्पना बिना पेड़ लगाए करना बेमानी है, जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग का खतरा पूरे विश्व में मंडरा रहा है और जिस तरह से आए दिन नए संचार साधनों की तकनीक के चलते पर्यावरण को खतरा हो रहा है उसके बाद हर व्यक्ति को अपने जीवन में हर साल एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षण में वह अपनी महती भूमिका निभा सकें.
ईटीवी भारत की हरा-भरा राजस्थान मुहिम के तहत बुधवार को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए पौधारोपण में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के सहयोग से स्कूल की छात्राओं ने और स्कूल की शिक्षिकाओं ने पौधारोपण किया. इस दौरान स्कूल की छात्राओं में न सिर्फ आगे बढ़कर पौधारोपण किया बल्कि हर पेड़ को गोद लेने का संकल्प भी किया. स्कूली छात्राओं का कहना था कि अब हर दिन नियमित आने के साथ ही इन पौधों को पानी देगी और उनका संरक्षण भी करेंगी.
पढ़ें: वकील के बेटे ने युवक को मारी गोली...इलाज के दौरान मौत
विप्रो फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशा पारीक ने ईटीवी भारत की इस मुहिम को सार्थक पहल बताते हुए इसकी सराहना की साथ ही पर्यावरण संरक्षण को महती जरूरत बताया. विप्रो फाउंडेशन की ही पदाधिकारी इला ने कहा कि निश्चित रूप से पेड़ प्रकृति का सबसे बड़ा उपहार है और हर पेड़ छाया और फल दोनों देता है अगर फल नहीं लग पाए तो भी छाया तो निश्चित रूप से मिलती है और यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.
उन्होंने कहा कि यदि ईटीवी भारत की इस मुहिम में लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण का एक मंच दिया है और निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी भी लाभान्वित होगी. राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य मीना शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व है और आज ईटीवी भारत की इस मुहिम के तहत स्कूली बच्चियों ने अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिया है और हर पौधे को सुरक्षित करने का संकल्प भी लिया है.
पढ़ें: पूर्वी राजस्थान में छाए घने बादल....अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी
स्कूल की छात्राओं ने पौधारोपण को एक नया अनुभव बताते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए कितना जरूरी है. यह हमने किताबों में पढ़ा है. पेड़ हमें ऑक्सीजन फल छाया देते हैं और इससे पर्यावरण का संतुलन भी बना रहता है. पौधारोपण के कार्यक्रम से उत्साहित स्कूल छात्राओं ने कहा कि अब हम भी अपने आस-पड़ोस में पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे.