ETV Bharat / state

भीम विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर रिटायर्ड पुलिसकर्मियों ने किया प्रदर्शन, SP पर कसा तंज...

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 6:11 PM IST

पुलिसकर्मी रामेश्वर लाल मीणा से भीम विधायक के दुर्व्यवहार (Demonstrated on road against Bhima MLA ) मामले में सोमवार को राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य सड़क पर उतरे. जिन्होंने विधायक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का ये कारवां बीकानेर के साथ ही झालावाड़ में भी देखने को मिला...

Retired policeman on the road
Retired policeman on the road

बीकानेर/झालावाड़. राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान ने (Rajasthan Retired Police Welfare Institute) राजसमंद के कलेक्ट्रेट गेट पर ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल मीणा के साथ दुर्व्यवहार मामले में विरोध जताया. सोमवार को एएसआई मीणा के समर्थन में बीकानेर और झालावाड़ा में रिटायर्ड पुलिसकर्मी और अधिकारी सड़क पर उतरे और भीम विधायक के व्यवहार को अमान्य करार दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विधायक का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक के नाम जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश जोशी ने कहा कि राजकार्य के क्रम में अगर कोई राजनेता किसी पुलिसकर्मी को अपमानित या फिर (Retired policemen demonstrated on road) प्रताड़ित करता है तो उसका व्यवहार सहने योग्य नहीं है. साथ उन्होंने पुलिस को राजनीतिक दबाव से मुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि कई बार कर्तव्य निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों को राजनेता अपमानित करते रहे हैं. लेकिन अब इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बेंगू विधायक ऐसी हरकतें कर चुके हैं.

Retired policeman on the road
झालावाड़ में प्रदर्शन करते रिटायर्ड पुलिसकर्मी

इसे भी पढ़ें - राजसमंद: भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र, सैनिक स्कूल के स्थापना की मांग की

वहीं, झालावाड़ में भी भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत के (Bhim MLA Sudarshan Singh Rawat) खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां पुलिस अधिकारी रामेश्वर मीणा को प्रताड़ित करने के मामले में ज्ञापन देने पहुंचे राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के पदाधिकारी से एसपी ऋचा तोमर के न मिलने से सभी नाराज हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी ने जानबूझकर कर उन्हें मिलने का समय नहीं दिया. हालांकि, बाद में बुलाए जाने पर सेवानिवृत्त पदाधिकारियों ने एसपी पर तल्ख टिप्पणी की.

बीकानेर/झालावाड़. राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान ने (Rajasthan Retired Police Welfare Institute) राजसमंद के कलेक्ट्रेट गेट पर ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल मीणा के साथ दुर्व्यवहार मामले में विरोध जताया. सोमवार को एएसआई मीणा के समर्थन में बीकानेर और झालावाड़ा में रिटायर्ड पुलिसकर्मी और अधिकारी सड़क पर उतरे और भीम विधायक के व्यवहार को अमान्य करार दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विधायक का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक के नाम जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश जोशी ने कहा कि राजकार्य के क्रम में अगर कोई राजनेता किसी पुलिसकर्मी को अपमानित या फिर (Retired policemen demonstrated on road) प्रताड़ित करता है तो उसका व्यवहार सहने योग्य नहीं है. साथ उन्होंने पुलिस को राजनीतिक दबाव से मुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि कई बार कर्तव्य निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों को राजनेता अपमानित करते रहे हैं. लेकिन अब इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बेंगू विधायक ऐसी हरकतें कर चुके हैं.

Retired policeman on the road
झालावाड़ में प्रदर्शन करते रिटायर्ड पुलिसकर्मी

इसे भी पढ़ें - राजसमंद: भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र, सैनिक स्कूल के स्थापना की मांग की

वहीं, झालावाड़ में भी भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत के (Bhim MLA Sudarshan Singh Rawat) खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां पुलिस अधिकारी रामेश्वर मीणा को प्रताड़ित करने के मामले में ज्ञापन देने पहुंचे राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के पदाधिकारी से एसपी ऋचा तोमर के न मिलने से सभी नाराज हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी ने जानबूझकर कर उन्हें मिलने का समय नहीं दिया. हालांकि, बाद में बुलाए जाने पर सेवानिवृत्त पदाधिकारियों ने एसपी पर तल्ख टिप्पणी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.