बीकानेर. प्रदेश में पंजीयक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित पांचवीं की परीक्षा का परिणाम आज यानी गुरुवार को जारी होगा. बीकानेर दौरे पर आए शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला बीकानेर के राजीव गांधी आईटी सेवा केंद्र से दोपहर में कक्षा पांच के परीक्षा का ऑनलाइन परिणाम जारी करेंगे. पांचवीं बोर्ड परीक्षा में 14 लाख 60 हजार 130 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
बता दें कि राजस्थान में 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार 13 अप्रैल से ही आयोजित की गई थी. जिसमें 19,000 परीक्षा केंद्रों पर करीब 14 लाख 67 हजार के मुकाबले 14 लाख 60130 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. दरअसल बीकानेर के दौरे पर आए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को बीच में अजमेर जाना पड़ा था. जहां उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी कीे. प्रधानमंत्री के वापस अजमेर से दिल्ली रवाना होने के बाद वे वापस बीकानेर आ गए. आज दोपहर में वे बीकानेर में ही पांचवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम कंप्यूटर के माउस का बटन दबाकर जारी करेंगे.
निदेशालय से बाहर : दरअसल बीकानेर में शिक्षा विभाग का प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा का मुख्यालय है. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय भी यहीं से संचालित होता है. बता दें कि आरबीएसई आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री कल्ला ने जारी किया था. इस बार वे फार्गो पांचवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शिक्षा निदेशालय से बाहर यानी राजीव गांधी आईटी सेवा केंद्र से जारी करेंगे.
पढ़ें RBSE Result 2023 : 12वीं कला वर्ग का परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी
कैसे देखें पांचवीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट : सर्वप्रथम आप अपने कंप्यूटर पर rajshaladarpan.nic.in टाइप करें. उसके बाद जो पेज खुलता है उसमें आप पांचवीं और आठवीं के परीक्षा पेज पर जाएं. उसके बाद आप पांचवी क्लास रिजल्ट वाले टैब पर क्लिक करें. फिर आप अपना क्लास और जिला सेलेक्ट करें. तत्पश्चात आप अपना रोल नंबर टाइप करने के बाद लोग इन करिए. उसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.