बीकानेर. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बीकानेर के कोलायत में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राजनाथ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिन वादों को लेकर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आई वो पूरे नही हुए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंखों में धूल झोंककर राजनीति करती है लेकिन भाजपा आंखों में आंखे डालकर राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि पांच सालों में भाजपा सरकार के किये काम कांग्रेस और भाजपा के फर्क को बताने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि हमारी करनी और कथनी में अंतर नही है.
राजनाथ सिंह ने देवीसिंह भाटी के अर्जुन मेघवाल का किये जा रहे विरोध को देखते हुए अपने संबोधन में दो बार मेघवाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि घर की मुर्गी दाल बराबर होती है लेकिन अर्जुन मेघवाल की उपयोगिता क्या है और उनकी प्रतिभा को मैंने देखा है. जब मैं पार्टी का अध्यक्ष था तब मैंने दूसरी बार उन्हें टिकट दिया.
नहीं जुटी भीड़
हालांकि राजनाथ की सभा शुरू होने से पहले भीड़ नही नजर आई वहीं उनके पहुंचने से पहले पंडाल में लोग नजर आए लेकिन गृह मंत्री के दौरे के अनुकूल भीड़ कोलायत में नज़र नही आई. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कपिलमुनि मन्दिर के सर्शन किए और शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया. सभा मे अर्जुन मेघवाल, विधायक बिहारी विश्नोई समेत अन्य नेता मौजूद रहे. हालांकि विधायक सिद्धिकुमारी लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा और पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही.