बीकानेर. राजस्थान के खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता से जो भी चुनावी वादे किए थे, उसे पूरा किया (Congress fulfilled election promise) गया है. लेकिन विपक्षी बीजेपी को इसमें भी अगर कोई खोट नजर आ रही है तो वो बहस को तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई कमी निकली तो वो इस्तीफा दे देंगे.
गहलोत के मंत्री यही नहीं रुके, आगे उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों की थाली पर जीएसटी लगा (Modi govt imposed GST on plate of poor) दिया है. आज महंगाई से आम इंसान परेशान है, लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है.
गहलोत के बयान पर बोले मंत्री : इस दौरान कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक (Rajasthan Political Crisis) पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे नए अध्यक्ष बने हैं. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और देश के अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मिलकर जो भी फैसला लेंगे वो सभी को मान्य होगा. उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस में डेमोक्रेटिक तरीके से ही काम होता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रगड़ाई वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि पार्टी में सब का सम्मान है. सीएम बहुत वरिष्ठ नेता हैं और उनके बयान के अपने मायने हैं.
इसे भी पढ़ें - CM के सामने ही मंच पर मंत्री-विधायक के बीच नोकझोंक, खाचरियावास ने दी सख्त हिदायत
आगे कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की ओर से पार्टी के मंत्रियों पर सवाल उठाने के मसले पर उन्होंने कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है और वे खुद भी विधायक हैं. यदि उन्हें किसी मंत्री से शिकायत है तो वह उनकी बात है कहने को स्वतंत्र हैं. उन्होंने पार्टी के खिलाफ कभी बयान नहीं दिया है.
खाद्य सुरक्षा पर मंत्री का बड़ा बयान : सरकारी कर्मचारियों के खाद्य सुरक्षा योजना में पंजीकरण करवाकर गेहूं लेने के मामले में मंत्री ने कहा कि इस मामले में भी विभाग ने अपना काम किया है. 80 फीसदी लोगों से पैसा वसूल किया गया है और उनके नामों को इस योजना से हटाया गया है. मंत्री आगे ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के योजना में शामिल होकर गेहूं उठाने की जानकारी के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया. साथ ही एक टीम अभी भी जांच में लगी है. ऐसे में अब जल्द ही सभी दर्ज नामों को सूची से हटाया जाएगा और संबंधितों से 100 फीसदी पैसे वसूले जाएंगे.
इस दौरान उन्होंने केंद्री की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार 2011 की जनगणना के मुताबिक गेहूं वितरित कर रही है, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि बार-बार इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर और खुद भी उन्होंने केंद्र सरकार को समस्या से अवगत कराया है. बावजूद इसके इस समस्या के समाधान की दिशा में आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
मंत्री ने कांग्रेस में जारी सियासी उठापटक को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी को केवल कांग्रेस में ही कमी नजर आती है, जबकि उन्हें भी अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को अलग-थलग करने के लिए बीजेपी के कई नेता एड़ी चोटी का दम लगाए हुए हैं, ताकि राजे मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो सके.