ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : टिकट घोषित होने के बाद बोले भाजपा प्रत्याशी ताराचंद, पार्टी के विश्वास पर उतरूंगा खरा - बीकानेर न्यूज

विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा ने अपने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस सूची में बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों में से केवल श्रीडूंगरगढ़ की सीट पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. भाजपा ने एक बार फिर यहां से ताराचंद सारस्वत को मौका दिया है.

Rajasthan Assembly Election 2023
भाजपा प्रत्याशी ताराचंद
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 11:05 PM IST

भाजपा प्रत्याशी ताराचंद

बीकानेर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को भाजपा की ओर से जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में ताराचंद सारस्वत को टिकट मिला है. देहात भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके ताराचंद सारस्वत को 2018 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे और माकपा के गिरधारी महिया चुनाव जीते थे. कांग्रेस के मंगलाराम गोदारा उस समय दूसरे नंबर पर रहे थे.

'पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरूंगा' : टिकट घोषित होने के बाद ताराचंद सारस्वत श्री डूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका टिकट घोषित होने पर खुशी जताई. पत्रकारों से बातचीत करते हुए ताराचंद सारस्वत ने कहा कि पार्टी ने विश्वास जताया है. पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरूंगा और इस बार श्रीडूंगरगढ़ में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से क्षेत्र की जनता परेशान है. लगातार बिजली कटौती से किसानों ने दिक्कतों का सामना किया है. पहले जहां 12 क्विंटल मूंगफली होती थी, वहीं उसके अनुपात में अब केवल दो क्विंटल मूंगफली होती है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा ने जारी की पहली सूची, 41 प्रत्याशियों को मिले टिकट, 7 सांसद भी शामिल

'यहां एक सीट पर थे 2 विधायक' : उन्होंने कहा कि माकपा के विधायक ने कांग्रेस की सरकार को समर्थन दे दिया. कांग्रेस की सरकार होने से यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े प्रत्याशी भी खुद को MLA समझने लगे, माकपा के विधायक तो थे ही. ऐसे में यहां जनता के लिए दो-दो MLA बन गए थे. लेकिन इस बार जनता अपनी पिछली भूल को सुधारेगी, क्योंकि पिछली बार जनता इनकी बातों में आ गई थी, लेकिन इस बार भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता तो चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और जिसको भी टिकट मिलती है, उसके साथ खड़े होते हैं.

भाजपा प्रत्याशी ताराचंद

बीकानेर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को भाजपा की ओर से जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में ताराचंद सारस्वत को टिकट मिला है. देहात भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके ताराचंद सारस्वत को 2018 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे और माकपा के गिरधारी महिया चुनाव जीते थे. कांग्रेस के मंगलाराम गोदारा उस समय दूसरे नंबर पर रहे थे.

'पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरूंगा' : टिकट घोषित होने के बाद ताराचंद सारस्वत श्री डूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका टिकट घोषित होने पर खुशी जताई. पत्रकारों से बातचीत करते हुए ताराचंद सारस्वत ने कहा कि पार्टी ने विश्वास जताया है. पार्टी के विश्वास पर खड़ा उतरूंगा और इस बार श्रीडूंगरगढ़ में कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से क्षेत्र की जनता परेशान है. लगातार बिजली कटौती से किसानों ने दिक्कतों का सामना किया है. पहले जहां 12 क्विंटल मूंगफली होती थी, वहीं उसके अनुपात में अब केवल दो क्विंटल मूंगफली होती है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा ने जारी की पहली सूची, 41 प्रत्याशियों को मिले टिकट, 7 सांसद भी शामिल

'यहां एक सीट पर थे 2 विधायक' : उन्होंने कहा कि माकपा के विधायक ने कांग्रेस की सरकार को समर्थन दे दिया. कांग्रेस की सरकार होने से यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े प्रत्याशी भी खुद को MLA समझने लगे, माकपा के विधायक तो थे ही. ऐसे में यहां जनता के लिए दो-दो MLA बन गए थे. लेकिन इस बार जनता अपनी पिछली भूल को सुधारेगी, क्योंकि पिछली बार जनता इनकी बातों में आ गई थी, लेकिन इस बार भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता तो चुनाव का इंतजार कर रहे हैं और जिसको भी टिकट मिलती है, उसके साथ खड़े होते हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.