बीकानेर. कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. 56 नामों की इस चौथी सूची में बीकानेर की दो विधानसभा सीट बीकानेर पूर्व और लूणकरणसर के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी गई है.
कांग्रेस की ओर से जारी सूची में बीकानेर पूर्व विधानसभा से यशपाल गहलोत और लूणकरणसर से डॉ राजेंद्र मूंड को प्रत्याशी घोषित किया गया है. बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत को टिकट दिया गया है, तो वहीं लूणकरणसर से नए चेहरे के रूप में डॉ राजेंद्र मूंड को टिकट दिया गया है. वहीं बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट से किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों प्रत्याशियों को पहले ही आलाकमान की ओर से इशारा कर दिया गया था.
दो विधानसभा से टिकट कटने से आए चर्चा में: दरअसल साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्र से यशपाल को टिकट दिया गया था. पहले यशपाल को बीकानेर पश्चिम सीट से टिकट मिला था, लेकिन बाद में बीडी कल्ला को टिकट दिया गया और बीकानेर पूर्व से यशपाल को टिकट दिया गया. लेकिन फिर एक बार यशपाल का टिकट काटकर कन्हैयालाल झंवर को बीकानेर पूर्व से टिकट दिया गया था. ऐसे में शायद किसी भी राजनीतिक पार्टी के इतिहास में यशपाल पहले ऐसे आदमी रहे जिन्हें एक ही समय में दो विधानसभा से पार्टी ने टिकट दिया और दोनों ही जगह से उनका टिकट कट गया.
दो बार लगातार हार के चलते कटी बेनीवाल की टिकट: जिले की लूणकरणसर सीट से लगातार दो बार चुनाव हारे पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की जगह इस बार नए चेहरे के रूप में युवा राजेंद्र मूंड पर पार्टी ने भरोसा जताया है. एनएसयूआई यूथ कांग्रेस और अब प्रदेश कांग्रेस के महासचिव के रूप में काम कर रहे राजेंद्र मूंड चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. ऐसे में पार्टी ने लगातार दो बार हार चुके बेनीवाल की जगह मूंड को मौका दिया है.