बीकानेर. राजस्थान में 5वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. शिक्षा विभाग के परीक्षा पंजीयक की तरफ से पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को दोपहर में राजीव गांधी सेवा केंद्र बीकानेर में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जारी किया. परीक्षा में 14 लाख 60 हजार 130 छात्र शामिल हुए थे.
परीक्षा का परिणाम : शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि पांचवी कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा जबकि वर्ष 2022 की 5वीं परीक्षा का परिणाम 95.37 रहा था. कुल पंजीकृत 1460130 विद्यार्थियों में से 7 लाख 67 हजार 357 छात्र और 7 लाख 772 छात्राएं शामिल थीं. कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 14,28,553 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं, जिसमें से 7,45,316 छात्र और 6,83,237 छात्राएं हैं.
पढ़ें. RSMSSB PTI Final Result : पीटीआई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, 3580 अभ्यर्थियों का चयन
सर्वाधिक जयपुर न्यूनतम जैसलमेर से : सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 1,28.687 जयपुर जिले से शामिल हुए जबकि न्यूनतम संख्या में परीक्षार्थी 19 हजार 131 जैसलमेर जिले से शामिल हुए. परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान है. कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 2,71,679 परीक्षार्थियों ने A ग्रेड, 7,77,769 परीक्षार्थियों ने B ग्रेड, 3,88,817 परीक्षार्थियों ने C ग्रेड और 10,288 परीक्षार्थियों ने D ग्रेड प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही 37 हजार 92 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए हैं और कुल 2485 परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है.
अप्रैल में हुई थी परीक्षा : पांचवीं बोर्ड परीक्षा 13 से 21 अप्रैल तक आयोजित हुई थी. इसमें 14 लाख 60 हजार 130 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जारी परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Public और टैब सेक्शन में ऑनलाइन rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकेगा. शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर जाएं. परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक कर कक्षा पांच का चयन करते हुए जिला चुनकर और रोल नंबर डालते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.