ETV Bharat / state

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी के घर पर हुए विवाद के मामले में 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा - डूडी के घर पर हमले मामले में दो गिरफ्तार

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आवास के बाहर विवाद के मामले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डूडी के घर में काम कर रहे पेंटर के कारण ये विवाद हुआ है.

Rajasthan news, बीकानेर न्यूज
डूडी के घर पर विवाद मामले में दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:58 AM IST

बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी के घर के बाहर कुछ लोगों का विवाद हो गया था. पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उनके घर में काम करनेवाले पेंटर से विवाद में बदमाशों ने डूडी के घर में हमले का प्रयास किया था.

डूडी के घर पर विवाद मामले में दो गिरफ्तार

नयाशहर थाना के सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि रामेश्वर डूडी के घर पर रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. उनके घर पर काम करने वाले एक पेंटर से विवाद के बाद यह घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार लोगों से की गई पूछताछ और घर पर काम करने वाले पेंटर के साथ ही अन्य लोगों से लिए बयानों के बाद घटना का खुलासा करने में मदद मिली है.

सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि पेंटर राजेंद्र भार्गव कोलायत के झझू का रहने वाला है. मंगलवार को जब वह अपने गांव से बीकानेर काम के लिए रवाना हुआ तो इस दौरान बस में बैठने के बाद सीट को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया. जिन लोगों से विवाद हुआ था, उन्होंने बीकानेर में अपने साथियों को सूचना कर दी और बस के उतरने के बाद राजेंद्र भार्गव का सब ने पीछा किया, इस दौरान वह रामेश्वर डूडी के घर में घुस गया, जहां वे लोग भी उसके पीछे आ गए.

यह भी पढ़ें. जयपुरः पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर हथियार तस्कर, 5 पिस्टलों समेत हथियार खरीदने वाला भी गिरफ्तार

इस दौरान डूडी के गनमैन और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर उन लोगों को रोका. जिस पर भी लोग वहां से भाग गए. मामले में गंभीरता देखते हुए एसपी प्रह्लाद सिंह ने सीओ सिटी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में नयाशहर थानाधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई. मामले में बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की जल्द गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

क्या है मामला ?

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पर मंगलवार को कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे और इस दौरान गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड से उनकी बोलचाल हो गई. इस दौरान गार्ड ने उन्हें टोका और उनका पीछा किया लेकिन तब तक वे लोग फरार हो गए. गार्ड ने तुरंत ही अन्य सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी. बाद में नया शहर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वे लोग मौके से फरार हो गए.

बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी के घर के बाहर कुछ लोगों का विवाद हो गया था. पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि उनके घर में काम करनेवाले पेंटर से विवाद में बदमाशों ने डूडी के घर में हमले का प्रयास किया था.

डूडी के घर पर विवाद मामले में दो गिरफ्तार

नयाशहर थाना के सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि रामेश्वर डूडी के घर पर रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. उनके घर पर काम करने वाले एक पेंटर से विवाद के बाद यह घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार लोगों से की गई पूछताछ और घर पर काम करने वाले पेंटर के साथ ही अन्य लोगों से लिए बयानों के बाद घटना का खुलासा करने में मदद मिली है.

सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि पेंटर राजेंद्र भार्गव कोलायत के झझू का रहने वाला है. मंगलवार को जब वह अपने गांव से बीकानेर काम के लिए रवाना हुआ तो इस दौरान बस में बैठने के बाद सीट को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया. जिन लोगों से विवाद हुआ था, उन्होंने बीकानेर में अपने साथियों को सूचना कर दी और बस के उतरने के बाद राजेंद्र भार्गव का सब ने पीछा किया, इस दौरान वह रामेश्वर डूडी के घर में घुस गया, जहां वे लोग भी उसके पीछे आ गए.

यह भी पढ़ें. जयपुरः पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर हथियार तस्कर, 5 पिस्टलों समेत हथियार खरीदने वाला भी गिरफ्तार

इस दौरान डूडी के गनमैन और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर उन लोगों को रोका. जिस पर भी लोग वहां से भाग गए. मामले में गंभीरता देखते हुए एसपी प्रह्लाद सिंह ने सीओ सिटी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में नयाशहर थानाधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम बनाई. मामले में बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगते हुए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की जल्द गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

क्या है मामला ?

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पर मंगलवार को कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे और इस दौरान गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड से उनकी बोलचाल हो गई. इस दौरान गार्ड ने उन्हें टोका और उनका पीछा किया लेकिन तब तक वे लोग फरार हो गए. गार्ड ने तुरंत ही अन्य सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी. बाद में नया शहर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वे लोग मौके से फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.