बीकानेर. अयोध्या में पीएम मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया. देश के करोड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम को लाइव देखा और इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. राम मंदिर का मुद्दा लोगों की भावनाओं से किस कदर जुड़ा हुआ था. वो इस बात से समझा जा सकता है कि जैसे ही अयोध्या में भूमि पूजन हुआ. बीकानेर के एक नमकीन कारीगर ने भगवान श्रीराम आकृति के दही बड़े बनाए.
नमकीन कारीगर धर्मेंद्र अग्रवाल ने दही बड़े की डिश तैयार की. जिसका नाम 'जय श्रीराम दही बड़ा' रखा गया है. स्थानीय लोगों के लिए दही बड़े की यह स्पेशल वैरायटी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. धर्मेंद्र की दुकान बीकानेर के स्थानीय बाजार में है. दुकानदार ने कहा कि वर्षों के इंतजार के बाद अब राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. उनका बड़ा मन था कि वे अयोध्या जाकर इस कार्यक्रम को देखें, लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो सका.
पढ़ें: हम भी 'राम' के वंशज...उनके नाम पर राजनीति स्वीकार्य नहीं : खाचरियावास
जिसके बाद धर्मेंद्र ने श्रीराम के नाम का दही बड़ा बनाने की सोची. उन्होंने हर एक शब्द को अलग-अलग तरीके से तलकर तैयार किया है. धर्मेंद्र का कहना है कि ये उनकी जिंदगी में सबसे खुशी का पल है कि वो अपने जिंदा रहते हुए भगवान राम का मंदिर देख पाएंगे.
सालों चले संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया था. जिसके बाद सरकार ने ट्रस्ट का निर्माण किया. 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया गया था.