ETV Bharat / state

Monday Worship: भगवान शिव को समर्पित है सोमवार, भूल कर भी न खरीदें ये सामान - शिवालयों में पूजा

चंद्र देव ने सोमवार के दिन ही भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए तप किया था. सोम यानी चंद्रमा की पूजा से शिव प्रसन्न हुए और उन्हें क्षय रोग से मुक्ति मिली. तभी से सोमवार का दिन सोमेश्वर यानी चंद्रमा के ईश्वर को समर्पित हो गया. पौराणिक काल से इसी दिन भोले भंडारी की कृपा पाने के लिए भक्तगण सोमवार का व्रत करने लगे (Monday Remedies ). इस दिन कुछ बातें हैं जिनका जातक विशेष ध्यान रखें तो निश्चित ही शंकर भगवान के कृपा पात्र बन जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:14 AM IST

बीकानेर. सोमवार का नाम सोम से पड़ा है, जिसका अर्थ सौम्य या सरल होता है. ठीक भगवान भोलेनाथ की तरह. जो एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं और कभी अकूत चढ़ावे से भी उनकी कृपा के पात्र नहीं बनते. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कई देशों में यह सामान्य कामकाज का प्रथम दिन होता है इसलिए इसे सप्ताह का प्रथम दिन भी कहते हैं. सप्ताह की शुरुआत संहार के देवता को नमन कर करें तो श्रेयस्कर होता है (Shiva puja on Somvar).

शिवालयों में पूजा, अभिषेक- भगवान शिव को देवाधिदेव कहा जाता है. मान्यता है कि किसी भी तरह का किसी भी राशि का दोष भगवान शिव की पूजा करने से दूर होता है. खास तौर से शनि दोष को दूर करने के लिए भगवान शिव की पूजा का महत्व माना जाता है. द्वादश ज्योतिर्लिंग के नामों का उच्चारण करने से शनि का प्रकोप कम होता है और सोमवार के दिन उनका उच्चारण फलदायी होता है. सोमवार के दिन चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. भगवान को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना उत्तम होता है. प्रसाद चढ़ाने के बाद धूप, दीप से आरती उनकी आराधना होती है. पूजन के बाद ही प्रसाद वितरण होता है.

इस जाप से करें पूजा- सोमवार के दिन सुबह शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और साथ ही साथ 'ऊँ नम: शिवाय:' का जाप करते रहें. इसके अलावा, सोमवार के दिन पूजा में बिल्व पत्र, अक्षत (चावल) का इस्तेमाल करना चाहिए. पूजा में पीले चंदन का इस्तेमाल करने से विशेष लाभ मिलता है.

न करें ये काम!- शास्त्रानुसार, सोमवार के दिन अनाज, कला से संबंधित वस्तुएं, कॉपी-किताब, खेल से जुड़ी चीजें, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि को नहीं खरीदना चाहिए. वहीं सफेद रंग की चीजें खरीदना अच्छा होता है. जैसे दूध, दुग्ध उत्पाद, चावल आदि.

पढ़ें-Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

विवाह की चिंता होती दूर- भगवान शिव की पूजा आराधना करने से वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है. इसके अलावा जिन की शादी में अड़चन आ रही हो वह युवतियां भगवान शिव की पूजा आराधना करें तो उनका विवाह जल्दी हो जाता है. इसके अलावा जो महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सावन सोमवार के व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करती हैं उन्हें अखंड सौभाग्यवती तथा मनचाहे वर की प्राप्ति का वरदान मिलता है.

ऐसे करें पूजा- सबसे पहले गणेश पूजन करें फिर शिवलिंग पर तांबे, चांदी या सोने के लोटे से जल चढ़ाएं. जल चढ़ाते समय शिव जी के मंत्रों का जप करें. जल के साथ ही शिवलिंग पर दूध, दही, शहद भी चढ़ाना चाहिए. इस तरह अभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल आदि चीजें अर्पित करें.

बीकानेर. सोमवार का नाम सोम से पड़ा है, जिसका अर्थ सौम्य या सरल होता है. ठीक भगवान भोलेनाथ की तरह. जो एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं और कभी अकूत चढ़ावे से भी उनकी कृपा के पात्र नहीं बनते. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कई देशों में यह सामान्य कामकाज का प्रथम दिन होता है इसलिए इसे सप्ताह का प्रथम दिन भी कहते हैं. सप्ताह की शुरुआत संहार के देवता को नमन कर करें तो श्रेयस्कर होता है (Shiva puja on Somvar).

शिवालयों में पूजा, अभिषेक- भगवान शिव को देवाधिदेव कहा जाता है. मान्यता है कि किसी भी तरह का किसी भी राशि का दोष भगवान शिव की पूजा करने से दूर होता है. खास तौर से शनि दोष को दूर करने के लिए भगवान शिव की पूजा का महत्व माना जाता है. द्वादश ज्योतिर्लिंग के नामों का उच्चारण करने से शनि का प्रकोप कम होता है और सोमवार के दिन उनका उच्चारण फलदायी होता है. सोमवार के दिन चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. भगवान को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना उत्तम होता है. प्रसाद चढ़ाने के बाद धूप, दीप से आरती उनकी आराधना होती है. पूजन के बाद ही प्रसाद वितरण होता है.

इस जाप से करें पूजा- सोमवार के दिन सुबह शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और साथ ही साथ 'ऊँ नम: शिवाय:' का जाप करते रहें. इसके अलावा, सोमवार के दिन पूजा में बिल्व पत्र, अक्षत (चावल) का इस्तेमाल करना चाहिए. पूजा में पीले चंदन का इस्तेमाल करने से विशेष लाभ मिलता है.

न करें ये काम!- शास्त्रानुसार, सोमवार के दिन अनाज, कला से संबंधित वस्तुएं, कॉपी-किताब, खेल से जुड़ी चीजें, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि को नहीं खरीदना चाहिए. वहीं सफेद रंग की चीजें खरीदना अच्छा होता है. जैसे दूध, दुग्ध उत्पाद, चावल आदि.

पढ़ें-Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

विवाह की चिंता होती दूर- भगवान शिव की पूजा आराधना करने से वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है. इसके अलावा जिन की शादी में अड़चन आ रही हो वह युवतियां भगवान शिव की पूजा आराधना करें तो उनका विवाह जल्दी हो जाता है. इसके अलावा जो महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सावन सोमवार के व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करती हैं उन्हें अखंड सौभाग्यवती तथा मनचाहे वर की प्राप्ति का वरदान मिलता है.

ऐसे करें पूजा- सबसे पहले गणेश पूजन करें फिर शिवलिंग पर तांबे, चांदी या सोने के लोटे से जल चढ़ाएं. जल चढ़ाते समय शिव जी के मंत्रों का जप करें. जल के साथ ही शिवलिंग पर दूध, दही, शहद भी चढ़ाना चाहिए. इस तरह अभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल आदि चीजें अर्पित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.