बीकानेर.शोभासर में मिग-21 क्रैश हो गया है. यह इलाका भारत पाकिस्तान बॉर्डर के बेहद करीब है. लेकिन विमान क्रैश में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि रुटिन मिशन के दौरान यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल विमान क्रैश की कोर्ट ऑफ इंक्वाइरी की जाएगी. शुरुआती जांच में पता चला है कि पक्षी के टकराने से विमान क्रैश हुआ है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब विमान क्रैश हुआ उस वक्त पायलट विमान से इजेक्ट कर गया. पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है.
फिलहाल वायु सेना और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे चुकी है. विमान क्रैश होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. विमान के मलबे से लोगों को दूर रखा जा रहै है. भारतीय सेना के अधिकारी घटना स्थल का जायजा ले रहे है. अभी तक विमान क्रैश होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.