ETV Bharat / state

सिंह का मंगल लाएगा जीवन में अनुशासन और ऊर्जा, 1 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेगा मंगल - मंगल के सिंह राशि में प्रवेश अन्य राशि पर प्रभाव

अग्नि कारक ग्रह कहे जाने वाले मंगल को नवग्रहों में सेनापति कहा जाता है. कुंडली में मंगल भूमि, वाहन, आग्नेय अस्त्र का भी प्रतिनिधित्व इंगित करता है. मंगल के सिंह राशि में गोचर परिवर्तन के कारण अलग अलग राशियों पर क्या प्रभाव होगा. आइए जानते हैं बीकानेर के ज्योतिर्विद डॉ आलोक व्यास.

मंगल का सिंह राशि में गोचर
मंगल का सिंह राशि में गोचर
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 10:01 AM IST

बीकानेर. वैदिक ज्योतिष में मंगल महत्वपूर्ण ग्रह है. अग्नि कारक ग्रह कहे जाने वाले मंगल को नवग्रहों में सेनापति कहा जाता है. कुंडली मे मंगल जातक के साहस, ऊर्जा, गतिशीलता, जीवन शक्ति और अनुशासन का कारक होता है. साथ ही व्यक्ति के शरीर में खून, हड्डी, शारीरिक चोट या दुर्घटना का द्योतक होता है. दुर्बल या नीच राशि मे उपस्थित मंगल को प्रबलता देने हेतु मंगलवार के दिन सोने की अंगूठी में मूंगा का अनामिका अंगुली में धारण करना श्रेयस्कर रहता है.

एक जुलाई को गोचर परिवर्तन अपनी नीच और जल तत्व की राशि कर्क से मंगल ग्रह सिंह राशि में एक जुलाई 2023 को रात्रि 1:30 पर प्रवेश कर 18 अगस्त 2023 तक रहेंगे. मंगल के सिंह राशि में गोचर से कार्य ऊर्जा, अनुशासन, आत्मबल इत्यादि गुणों में वृद्धि होगी. इसके अतिरिक्त देश में औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि तथा कृषि कार्यों में भी तेजी आएगी. मंगल के इस राशि परिवर्तन से विभिन्न राशियों पर निम्नलिखित प्रभाव परिलक्षित होंगे.

मेष : रचनात्मक कार्यों में नई ऊर्जा, प्रेम प्रसंग अथवा सट्टेबाजी की मनोवृति, शेयर मार्केट से लाभ होगा.
वृषभ : भूमि, मकान, वाहन के क्रय विक्रय के योग, गृहस्थान पर नवाचार, माता संबंधी पीड़ा की संभावना है.
मिथुन : नवीन कार्य, कार्य हेतु अल्प दूरी की यात्रा, सामूहिक कार्य का नेतृत्व, संप्रेषण क्षमता बढ़ेगी.
कर्क : पारिवारिक आयोजन, नेत्र अथवा दंत दोष, स्थाई परिसंपत्ति में वृद्धि, वाणी में कठोरता दिखेगी.

पढ़ें शुक्र का कर्क राशि में गोचर आज मई से, यहां जानिए किस राशि पर पड़ेगा क्या असर

सिंह : आत्म छवि से असंतोष, आत्मानुशासन में वृद्धि, आत्म चिंतन या मनन के योग होंगे.
कन्या : लंबी दूरी की यात्रा या सुदूर प्रांत से लाभ, अस्पताल संबंधी खर्च, व्यापार में हानि के योग हैं.
तुला : संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी, बड़े भाई बहनों से मतभेद, आय के नए साधन हेतु प्रयास दखने को मिलेंगे.
वृश्चिक : नौकरी अथवा रोजगार या पदोन्नति हेतु अधिक प्रयास, पिता अथवा उच्च अधिकारियों से मतभेद, सामाजिक प्रतिष्ठा में सुधार होगा.

धनु : उच्च अध्ययन हेतु प्रयास, गुरुजनों का आशीर्वाद, धार्मिक क्रियाकलाप या धार्मिक अनुष्ठान के योग बनेंगे.
मकर : भूमिगत वस्तुओं से लाभ, मन में भय अथवा आशंका, यंत्र तंत्र मंत्र की ओर झुकाव होगा.
कुंभ : व्यापारिक साझेदारी के योग, विवाह अथवा सगाई के अवसर, जीवनसाथी अथवा मित्रों का साथ भी देखने को मिलेगा.
मीन : रोग ऋण अथवा शत्रु बाधा, क्रियाकलाप में अड़चन, कानूनी वाद विवाद भी हो सकता है.

बीकानेर. वैदिक ज्योतिष में मंगल महत्वपूर्ण ग्रह है. अग्नि कारक ग्रह कहे जाने वाले मंगल को नवग्रहों में सेनापति कहा जाता है. कुंडली मे मंगल जातक के साहस, ऊर्जा, गतिशीलता, जीवन शक्ति और अनुशासन का कारक होता है. साथ ही व्यक्ति के शरीर में खून, हड्डी, शारीरिक चोट या दुर्घटना का द्योतक होता है. दुर्बल या नीच राशि मे उपस्थित मंगल को प्रबलता देने हेतु मंगलवार के दिन सोने की अंगूठी में मूंगा का अनामिका अंगुली में धारण करना श्रेयस्कर रहता है.

एक जुलाई को गोचर परिवर्तन अपनी नीच और जल तत्व की राशि कर्क से मंगल ग्रह सिंह राशि में एक जुलाई 2023 को रात्रि 1:30 पर प्रवेश कर 18 अगस्त 2023 तक रहेंगे. मंगल के सिंह राशि में गोचर से कार्य ऊर्जा, अनुशासन, आत्मबल इत्यादि गुणों में वृद्धि होगी. इसके अतिरिक्त देश में औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि तथा कृषि कार्यों में भी तेजी आएगी. मंगल के इस राशि परिवर्तन से विभिन्न राशियों पर निम्नलिखित प्रभाव परिलक्षित होंगे.

मेष : रचनात्मक कार्यों में नई ऊर्जा, प्रेम प्रसंग अथवा सट्टेबाजी की मनोवृति, शेयर मार्केट से लाभ होगा.
वृषभ : भूमि, मकान, वाहन के क्रय विक्रय के योग, गृहस्थान पर नवाचार, माता संबंधी पीड़ा की संभावना है.
मिथुन : नवीन कार्य, कार्य हेतु अल्प दूरी की यात्रा, सामूहिक कार्य का नेतृत्व, संप्रेषण क्षमता बढ़ेगी.
कर्क : पारिवारिक आयोजन, नेत्र अथवा दंत दोष, स्थाई परिसंपत्ति में वृद्धि, वाणी में कठोरता दिखेगी.

पढ़ें शुक्र का कर्क राशि में गोचर आज मई से, यहां जानिए किस राशि पर पड़ेगा क्या असर

सिंह : आत्म छवि से असंतोष, आत्मानुशासन में वृद्धि, आत्म चिंतन या मनन के योग होंगे.
कन्या : लंबी दूरी की यात्रा या सुदूर प्रांत से लाभ, अस्पताल संबंधी खर्च, व्यापार में हानि के योग हैं.
तुला : संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी, बड़े भाई बहनों से मतभेद, आय के नए साधन हेतु प्रयास दखने को मिलेंगे.
वृश्चिक : नौकरी अथवा रोजगार या पदोन्नति हेतु अधिक प्रयास, पिता अथवा उच्च अधिकारियों से मतभेद, सामाजिक प्रतिष्ठा में सुधार होगा.

धनु : उच्च अध्ययन हेतु प्रयास, गुरुजनों का आशीर्वाद, धार्मिक क्रियाकलाप या धार्मिक अनुष्ठान के योग बनेंगे.
मकर : भूमिगत वस्तुओं से लाभ, मन में भय अथवा आशंका, यंत्र तंत्र मंत्र की ओर झुकाव होगा.
कुंभ : व्यापारिक साझेदारी के योग, विवाह अथवा सगाई के अवसर, जीवनसाथी अथवा मित्रों का साथ भी देखने को मिलेगा.
मीन : रोग ऋण अथवा शत्रु बाधा, क्रियाकलाप में अड़चन, कानूनी वाद विवाद भी हो सकता है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.