ETV Bharat / state

बीकानेर के नए SP योगेश यादव ने कहा-जिले में तस्करी पर लगेगा अब लगाम - ETV Bharat

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी योगेश यादव (Yogesh Yadav) ने बुधवार को बीकानेर के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया. पिछले दिनों राज्य सरकार ने कुछ आईपीएस के तबादले किए थे. इसी तबादले में योगेश यादव को जयपुर एटीएस से बीकानेर एसपी के पद पर लगाया गया था.

Bikaner News, IPS Yogesh Yadav
IPS योगेश यादव
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:42 PM IST

बीकानेर. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आईपीएस योगेश यादव ने बुधवार को बीकानेर के नए एसपी के रूप में कार्यभार संभाला. पिछले दिनों जारी हुई तबादले सूची में यादव को जयपुर एटीएस मुख्यालय से बीकानेर एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया था. जिसके बाद बुधवार को यादव ने कार्यभार संभाला. इससे पहले सर्किट हाउस में जिले के पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. इस दौरान यादव ने सभी अधिकारियों से परिचय लिया. सर्किट हाउस में यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसके बाद यादव एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने चार्ज लिया. कार्यभार संभालने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में यादव ने कहा कि राजस्थान पुलिस की जो प्राथमिकताएं हैं, वही मेरी प्राथमिकताएं हैं. जिले में क्राइम को कंट्रोल करना पुलिस का काम है. इस दौरान भारत-पाक सीमा से लगते बीकानेर में तस्करी को लेकर उन्होंने कहा कि एटीएस में रहते हुए उन्हें सीमा पार की अवांछित गतिविधियों को लेकर जानकारी है. साथ ही श्रीगंगानगर में एसपी रहने के दौरान भी उन्हें बॉर्डर थाना के कामकाज और पुलिसिंग का अनुभव है.

बीकानेर SP योगेश यादव से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि बीकानेर में पिछले दिनों कई वारदातें (crime in Bikaner) देखने को मिली है. जिनमें बाहरी राज्यों की गैंग और संगठित अपराध से जुड़े लोग रहे हैं. ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए भी काम किया जाएगा. जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर के एनकाउंटर के मामले में पुलिस अधिकारी के निलंबन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस एक अनुशासित फोर्स है और पुलिस का इकबाल बुलंद है. किसी घटना से पुलिस के इकबाल में कोई कमी नहीं है आती है.

यह भी पढ़ें. बड़ी खबर : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी

बीकानेर में बॉर्डर एरिया में अवैध खनन को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने का काम सिर्फ पुलिस का नहीं बल्कि अन्य विभागों में सामजंस्य होता है और आने वाले दिनों में इस तरह के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए जिले के अधिकारियों के साथ चर्चा कर एक प्लानिंग की जाएगी.

रीट परीक्षा (REET Paper leak) में सफल में ब्लूटूथ लगाकर नकल करवाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना तुलसीराम के 24 दिनों बाद भी गिरफ्तार नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह एक बड़ा ट्रांसफर और इस मामले में अधिकारियों से पूरी जानकारी लेकर चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि योगेश यादव 2009 बैच के आईपीएस हैं और दौसा, करौली, गंगानगर और भीलवाड़ा में एसपी रह चुके हैं और बीकानेर आने से पहले एटीएस जयपुर में पदस्थापित रहे.

बीकानेर. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आईपीएस योगेश यादव ने बुधवार को बीकानेर के नए एसपी के रूप में कार्यभार संभाला. पिछले दिनों जारी हुई तबादले सूची में यादव को जयपुर एटीएस मुख्यालय से बीकानेर एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया था. जिसके बाद बुधवार को यादव ने कार्यभार संभाला. इससे पहले सर्किट हाउस में जिले के पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. इस दौरान यादव ने सभी अधिकारियों से परिचय लिया. सर्किट हाउस में यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसके बाद यादव एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने चार्ज लिया. कार्यभार संभालने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में यादव ने कहा कि राजस्थान पुलिस की जो प्राथमिकताएं हैं, वही मेरी प्राथमिकताएं हैं. जिले में क्राइम को कंट्रोल करना पुलिस का काम है. इस दौरान भारत-पाक सीमा से लगते बीकानेर में तस्करी को लेकर उन्होंने कहा कि एटीएस में रहते हुए उन्हें सीमा पार की अवांछित गतिविधियों को लेकर जानकारी है. साथ ही श्रीगंगानगर में एसपी रहने के दौरान भी उन्हें बॉर्डर थाना के कामकाज और पुलिसिंग का अनुभव है.

बीकानेर SP योगेश यादव से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि बीकानेर में पिछले दिनों कई वारदातें (crime in Bikaner) देखने को मिली है. जिनमें बाहरी राज्यों की गैंग और संगठित अपराध से जुड़े लोग रहे हैं. ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिए भी काम किया जाएगा. जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर के एनकाउंटर के मामले में पुलिस अधिकारी के निलंबन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस एक अनुशासित फोर्स है और पुलिस का इकबाल बुलंद है. किसी घटना से पुलिस के इकबाल में कोई कमी नहीं है आती है.

यह भी पढ़ें. बड़ी खबर : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी

बीकानेर में बॉर्डर एरिया में अवैध खनन को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने का काम सिर्फ पुलिस का नहीं बल्कि अन्य विभागों में सामजंस्य होता है और आने वाले दिनों में इस तरह के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए जिले के अधिकारियों के साथ चर्चा कर एक प्लानिंग की जाएगी.

रीट परीक्षा (REET Paper leak) में सफल में ब्लूटूथ लगाकर नकल करवाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना तुलसीराम के 24 दिनों बाद भी गिरफ्तार नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह एक बड़ा ट्रांसफर और इस मामले में अधिकारियों से पूरी जानकारी लेकर चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि योगेश यादव 2009 बैच के आईपीएस हैं और दौसा, करौली, गंगानगर और भीलवाड़ा में एसपी रह चुके हैं और बीकानेर आने से पहले एटीएस जयपुर में पदस्थापित रहे.

Last Updated : Oct 20, 2021, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.