बीकानेर. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी लगातार चौथे दिन अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से पानी, बिजली, सड़क सहित विभिन्न समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि नहरबंदी के दौरान अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पेयजल मिले, टेल एरिया में टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसे लेकर ग्रामीणों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने नहरबंदी के इस दौर में पानी का सावधानीपूर्ण तरीके से उपयोग करने का आह्वान किया. उन्होंने अक्कासर, किलचू, गाढवाला, अम्बासर, केसरदेसर जाटान, गीगासर और सुरधना में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से ताऊते तूफान का लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. इसके मद्देनजर 18 और 19 मई को कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकलें तथा किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें.
स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण बांटे मास्क, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइड
मंत्री भाटी सोमवार को अक्कासर तथा किलचू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा गाढ़वाला, अंबासर, केसरदेसर जाटान, गीगासर और सुरधना के उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर तथा सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया. भाटी ने अक्कासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वारेन्टीन सेंटर का अवलोकन किया तथा कहा कि कोरोना के ऐसे पॉजिटिव मरीज, जिनके घरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें इस क्वारेंटीन सेंटर में रखा जाए. यहां नॉर्म्स के मुताबिक सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं हो. अक्कासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं देखी तथा ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जाना. उन्होंने कोलायत पंचायत समिति के प्रधान पुष्पा देवी सेठिया की ओर से उपलब्ध करवाया गया ऑक्सीजन कन्संट्रेटर पीएचसी प्रभारी को सौंपा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर और अधिक सर्तकता रखने का है. गांवों में अधिक संख्या में नये केस रिपोर्ट हो रहे हैं. संक्रमण की इस चेन को तोड़ना अत्यंत जरूरी है. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति कोविड गाइडलाइन की पालना करे. बेवजह घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक लोगों द्वारा स्वप्रेरित होकर शादियों और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं. गावों में मृत्युभोज जैसे आयोजनों पर भी पाबंदी लगाई जाए.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोविड प्रबन्धन के मध्यनजर बेहतर कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसे खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. प्रत्येक ग्रामीण टीकाकरण जरूर करवाएं. यह कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा कवच है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ग के सभी युवाओं को निःशुल्क टीका लगवाया जा रहा है. कोलायत विधानसभा क्षेत्र का कोई भी युवा टीकाकरण से वंचित न रहे, इसके मध्यनजर उन्होंने भी विधायक निधि से 3 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं. साथ ही भामाशाहों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है.
भाटी ने बताया कि अक्कासर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण का बेहतर कार्य हुआ है. वंचित सभी परिवारों को 31 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया.
उच्च शिक्षा मंत्री ने किलचू तथा केसरदेसर जाटान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं गाढवाला, अम्बासर, गीगासर, सुरधना के उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएंगी. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा केन्द्र प्रभारियों को मास्क, सैनेटाईजर और सोडियम हाइपो क्लोराइड वितरित करके जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित की जाएं. भाटी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेनेटाईजर प्रदान किये.