बीकानेर. जिले के जामसर थाना क्षेत्र के खिचिया गांव में सोलर प्लांट कंपनी की ओर से सैकड़ों खेजड़ी के पेड़ काटने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टरी में प्रदर्शन किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने पेड़ों को काटने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि खिचिया गांव में अयाना रिन्यु एबल प्रा.लि. की ओर से सोलर प्लांट लगाने को लेकर कंपनी ने सैकड़ों की संख्या में खेजड़ी के वृक्षों को काटकर उसको परिवहन किया है. जबकि खेजड़ी के पेड़ को राजकीय वृक्ष का दर्जा दिया गया है. वहीं, सरकार की ओर से इसको काटने व परिवहन करने की मनाही है.
इसके बावजूद इसको सोलर कंपनी की ओर से सैकड़ों खेजड़ी के पेड़ को काटा गया है जो कि दंडनीय अपराध है. ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ खेजड़ी के पेड़ को काटने का मुकदमा जामसर थाने में दर्ज करवाया था. जिसके बाद इसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पढ़ें: पायलट कैंप जुटा कांग्रेस की नई टीम में अपने समर्थकों की एंट्री में, कार्यकारी अध्यक्ष का मांगा पद
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 6 खेतों से पांच सौ के करीब खेजड़ी के वृक्षों को काटा गया है जो कि कानूनी रूप से भी गलत है. इस संबंध में ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि तहसीलदार ने भी इसका सर्वे किया है. जिसकी रिपोर्ट सरकारी दस्तावेज में दर्ज की गई हैं. वहीं ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.