ETV Bharat / state

वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा - पार्टी संगठन ने बनाई दूरी, भाटी की सक्रियता से मेघवाल गुट नाराज - Raje in Deshnok and Mukam

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे 9 अक्टूबर से दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर आ (Vasundhara Raje Bikaner visit) रही हैं. लेकिन वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा बीकानेर जिला नेतृत्व की आंखों की किरकिरी बना हुआ है.

Vasundhara Raje Bikaner visit
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 2:06 PM IST

बीकानेर. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 9 व 10 अक्टूबर को बीकानेर के दौरे पर (Vasundhara Raje Bikaner visit) रहेंगी. इस दौरान राजे देशनोक और मुकाम (Raje in Deshnok and Mukam) में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. बीकानेर में भी राजे एक जन संवाद सभा को संबोधित करेंगी. इसमें सूबे के पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की पार्टी में वापसी की घोषणा हो (Devi Singh Bhati may join BJP) सकती है. हालांकि, राजे के दौरे की कमान भी भाटी के पास ही है. राजे से पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व मंत्री यूनुस खान भी बीते दिनों बीकानेर का दौरा कर चुके हैं.

पार्टी सूत्रों की मानें तो पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने राजे की यात्रा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया था, लेकिन पार्टी के जिला नेतृत्व व संगठन ने राजे के इस दौरे से दूरी बना रखी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (Union Minister Arjun Meghwal) के बेटे रवि शेखर ने तो बकायदा सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम के दौरे को निजी दौरा करार दिया है.

Vasundhara Raje Bikaner visit
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के बेटे रवि शेखर ने फेसबुक पर डाली पोस्ट

भाटी और मेघवाल की अदावत: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे की कमान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के हाथों में है. वहीं, बीकानेर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से भाटी की अदावत (Political enmity between Bhati and Meghwal) जगजाहिर है. बीते लोकसभा चुनाव में भाटी ने अर्जुन मेघवाल की टिकट का विरोध किया था और पार्टी से अलग हो गए थे. जिला भाजपा में अर्जुन मेघवाल एक बड़ी ताकत है और संगठन में भी उनकी अच्छी पकड़ है. ऐसे में वसुंधरा राजे के दौरे से पहले भाटी की घर वापसी और दौरे की कमान भाटी के हाथों में होने से स्थानीय संगठन पूरी तरह से नाराज बताया जा रहा है. साथ ही शहर बीजेपी जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें राजे के दौरे की कोई सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें - राजे के दौरे को लेकर राजे के विश्वस्त पूर्व मंत्रियों ने की विधायक सिद्धि कुमारी से मुलाकात

दो विधायक सक्रिय: जिले में बीजेपी के तीन विधायक हैं, जिसमें बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, नोखा से बिहारीलाल बिश्नोई और लूणकरणसर से सुमित गोदारा हैं. वसुंधरा की करीबी सिद्धि कुमारी से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और यूनुस खान मुलाकात कर चुके हैं. विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी वसुंधरा कैंप से आते हैं और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी से उनके नजदीकी संबंध हैं. इधर, सिद्धि कुमारी, राजे के दौरे को लेकर अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर चुकी हैं तो विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी मुकाम में राजे के दौरे की तैयारियों में जुटे हैं.

वहीं, अगर बात लूणकनसर से विधायक सुमित गोदारा की करें तो गोदरा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के करीबी माने जाते हैं और फिलहाल राजे के दौरे से दूरी बनाए हुए हैं. पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल भी अपने विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला में राजे के दौरे की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं.

बीकानेर. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 9 व 10 अक्टूबर को बीकानेर के दौरे पर (Vasundhara Raje Bikaner visit) रहेंगी. इस दौरान राजे देशनोक और मुकाम (Raje in Deshnok and Mukam) में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. बीकानेर में भी राजे एक जन संवाद सभा को संबोधित करेंगी. इसमें सूबे के पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की पार्टी में वापसी की घोषणा हो (Devi Singh Bhati may join BJP) सकती है. हालांकि, राजे के दौरे की कमान भी भाटी के पास ही है. राजे से पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व मंत्री यूनुस खान भी बीते दिनों बीकानेर का दौरा कर चुके हैं.

पार्टी सूत्रों की मानें तो पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने राजे की यात्रा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया था, लेकिन पार्टी के जिला नेतृत्व व संगठन ने राजे के इस दौरे से दूरी बना रखी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (Union Minister Arjun Meghwal) के बेटे रवि शेखर ने तो बकायदा सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम के दौरे को निजी दौरा करार दिया है.

Vasundhara Raje Bikaner visit
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के बेटे रवि शेखर ने फेसबुक पर डाली पोस्ट

भाटी और मेघवाल की अदावत: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे की कमान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के हाथों में है. वहीं, बीकानेर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से भाटी की अदावत (Political enmity between Bhati and Meghwal) जगजाहिर है. बीते लोकसभा चुनाव में भाटी ने अर्जुन मेघवाल की टिकट का विरोध किया था और पार्टी से अलग हो गए थे. जिला भाजपा में अर्जुन मेघवाल एक बड़ी ताकत है और संगठन में भी उनकी अच्छी पकड़ है. ऐसे में वसुंधरा राजे के दौरे से पहले भाटी की घर वापसी और दौरे की कमान भाटी के हाथों में होने से स्थानीय संगठन पूरी तरह से नाराज बताया जा रहा है. साथ ही शहर बीजेपी जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें राजे के दौरे की कोई सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें - राजे के दौरे को लेकर राजे के विश्वस्त पूर्व मंत्रियों ने की विधायक सिद्धि कुमारी से मुलाकात

दो विधायक सक्रिय: जिले में बीजेपी के तीन विधायक हैं, जिसमें बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, नोखा से बिहारीलाल बिश्नोई और लूणकरणसर से सुमित गोदारा हैं. वसुंधरा की करीबी सिद्धि कुमारी से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और यूनुस खान मुलाकात कर चुके हैं. विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी वसुंधरा कैंप से आते हैं और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी से उनके नजदीकी संबंध हैं. इधर, सिद्धि कुमारी, राजे के दौरे को लेकर अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर चुकी हैं तो विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी मुकाम में राजे के दौरे की तैयारियों में जुटे हैं.

वहीं, अगर बात लूणकनसर से विधायक सुमित गोदारा की करें तो गोदरा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के करीबी माने जाते हैं और फिलहाल राजे के दौरे से दूरी बनाए हुए हैं. पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल भी अपने विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला में राजे के दौरे की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं.

Last Updated : Oct 7, 2022, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.