बीकानेर. कोरोना के चलते पिछले दो साल से श्रीकोलायत में (Kartik Purnima 2022) कार्तिक पूर्णिमा पर मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था, लेकिन अबकी मेले की सभी तैयारियां समय पर कर ली गई, ताकि सुचारू तरीके से मेले का आयोजन हो सके. वहीं, कल कार्तिक पूर्णिमा पर कोलायत कपिल सरोवर में आस्था की (Kolayat Kapil Sarovar) डुबकी लगाने व मेले में शामिल होने के लिए तेजी से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है.
वहीं, तैयारियों की बात करें तो बीते एक नवंबर को कलेक्टर भगवती प्रसाद ने अधिकारियों संग बैठकर तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. कलेक्टर ने कहा था कि कपिल मुनि मंदिर व सरोवर लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां हर साल भरने वाले मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लेकिन पिछले दो सालों से यहां मेले का आयोजन नहीं हो सका था. ऐसे में इस बार पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण होने के कारण यहां अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई है.
जिला कलेक्टर ने मेले के दौरान पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, यातायात व पार्किंग के इतर मेडिकल समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया है. साथ ही मंदिर परिसर की साज-सज्जा, महाआरती व भव्य लाइटिंग देखते बन रही है. मेला स्थल पर कंट्रोल रूम और मेला मजिस्ट्रेट का कार्यालय भी बनवाया गया है. साथ ही यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश न आए.