बीकानेर. जिले में सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की ओर से प्रांतीय आह्वान के तहत जिला कलेक्ट्रेट पर 8 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद संघ के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
संघ के जिलाध्यक्ष संजय पुरोहित ने बताया, कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की तर्ज पर वर्तमान कांग्रेस सरकार शैक्षिक ढांचे को कमजोर कर रही है. शिक्षकों की 8 प्रमुख मांगें पिछले काफी समय से लंबित हैं. जिन्हें लेकर पहले ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया गया था और सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है.
यह प्रदर्शन केवल सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है. इसके बाद भी सरकार शिक्षकों की अनदेखी करती है तो आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें- बीकानेर: राजस्थानी भाषा की मान्यता की मांग, 21 फरवरी को राजस्थान मोट्यार परिषद देगा धरना
उन्होंने कहा, कि सरकार शिक्षकों का डीए अविलंब लागू करने के साथ एनपीएस के स्थान पर ओपीएस लागू करे. वहीं बिना किसी पूर्व तैयारी संसाधनों के ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था लागू कर दी. इसे तुरंत प्रभाव से सरकार वापस ले.
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतः मुक्त किया जाए. कार्यालयों में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों को विद्यालय भेजा जाए, अन्यथा शिक्षक आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.