बीकानेर. कोरोना वायरस को लेकर आमजन में काफी दहशत देखने को मिल रहा है और लोग सैनिटाइजर और मास्क की जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बाजार में अचानक ही मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. आम दिनों में दुकानों पर बड़ी मात्रा में उपलब्ध रहने वाले सेनेटाइजर अब नजर नहीं आ रहे हैं.
कोरोना की भयावहता को देखते हुए बीकानेर के वार्ड 35 के पार्षद मनोज विश्नोई ने अपने साथियों के साथ मिलकर मास्क और सैनिटाइजर की हो रही कालाबाजारी के विरोध में खुद ही अपने साथियों के साथ मिलकर गुरुवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर निशुल्क मास्क वितरण किए. बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय कोर्ट परिसर के साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर बिश्नोई ने इन मास्क का आमजन को वितरण किया. साथ ही आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुक रहने की अपील भी की है.
यह भी पढ़ें- बीकानेर: पति-पत्नी ने Train के आगे कूदकर दी जान, बीमारी बताया जा रहा कारण
इमरान बिश्नोई ने कहा कि कोरोना के संक्रमण असर को देखते हुए सरकार बेहतर काम कर रही है, लेकिन कुछ लोग मास्क की जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं और 3 रुपए में बिकने वाला मास्क 40 रुपए में बेचा जा रहा है. विश्नोई ने कहा कि हम लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं और जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मास्क की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की भी मांग की है. विश्नोई ने कहा कि आने वाले दिनों में और सामाजिक संस्थाओं का साथ लेकर शहर में निशुल्क मास्क का वितरण किया जाएगा.