बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा मंगलवार को बीकानेर आएंगे. पार्टी की ओर से संभागवार कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया जा रहा है और इसका आगाज कल से होगा. दरअसल राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद अब कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर राजस्थान में भी आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन के लिए माहौल तैयार कर रही है.
इसके साथ ही राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर संभाग वार कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है जिसका आगाज बीकानेर से होगा. इसमें शामिल होने के लिए खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही जिले के मंत्री बीडी कल्ला, गोविंद मेघवाल, भंवर सिंह भाटी सहित संभाग के प्रमुक नेता भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें. Diehard follower of Rahul राहुल गांधी के समर्थन में दिव्या ने बदला ट्विटर पर अपना बायो
बैठक में बनाई योजना
सोमवार को सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री गोविंद मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, एग्रो डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा आंबेडकर विद्यापीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की. वहीं शाम को मंत्री बीडी कल्ला ने भी विधायक सेवा केंद्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों और नगर निगम पार्षदों के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन सफल बनाने को लेकर चर्चा की और अधिकाधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया.
पढ़ें. भाजपाई ने दिव्या राहुल की फोटो का मांगा कैप्शन, विधायक मदेरणा ने दिया मुहंतोड़ जवाब
प्रशासन भी जुटा तैयारियों में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को लेकर प्रशासन भी एक्टिव नजर आया. सोमवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद एसपी तेजस्विनी गौतम संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी तैयारियों को लेकर चर्चा की.
डूंगर कॉलेज जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे में डूंगर कॉलेज छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह भी शामिल है. दरअसल यह बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के चलते यहां छात्र संख्या अधिक है और संभाग में छात्र राजनीति का बड़ा केंद्र डूंगर कॉलेज को माना जाता है और लगातार चौथी बार एनएसयूआई का यहां जिलाध्यक्ष बना है.