बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को बीकानेर जिले के जसरासर गांव में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और राजस्थान किसान एग्रो बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे जसरासर पहुंचेंगे. वे यहां करीब 2 घंटे मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है.
दरअसल पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी पिछले विधानसभा चुनाव में नोखा से आश्चर्यजनक तरीके से चुनाव हार गए थे. उसके बाद माना जा रहा था कि डूडी बीकानेर जिले की दूसरी डूंगरगढ़ या लूणकरणसर सीट से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले खुद रामेश्वर डूडी ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया कि वे नोखा से ही चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में विधानसभा चुनावों से 8 महीने पहले रामेश्वर डूडी नोखा विधानसभा क्षेत्र के जसरासर में किसान सम्मेलन के बहाने अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
पढ़ेंः महंगाई राहत कैंप का आगाज, सीएम अशोक गहलोत बोले- देश में राइट टू सोशल सिक्योरिटी की जरूरत
नेताओं का जमघटः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही प्रदेश सरकार के अधिकतर मंत्री विभिन्न बोर्डों के चेयरमैन और करीब 6 दर्जन कांग्रेस विधायक किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.
29 को भी आएंगे सीएमः महज 4 दिन के अंतराल में एक बार फिर मुख्यमंत्री बीकानेर जिले का दूसरी बार दौरा करेंगे. 26 अप्रैल को जहां नोखा के जसरासर में किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल होंगे, वहीं 29 अप्रैल को श्री डूंगरगढ़ के सोनियासर और धीरदेसर गांव में शहीद सैनिकों की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, हालांकि मुख्यमंत्री की डूंगरगढ़ के दौरे को लेकर अंतिम कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा कि पिछले दिनों जयपुर में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर औपचारिक स्वीकृति मिल गई थी और इसी को लेकर कांग्रेस नेता भी इसी तैयारी में जुटे हुए हैं.