ETV Bharat / state

बीकानेर में सीएम अशोक गहलोत बोले- तीन बार जादू से बना मुख्यमंत्री, चौथी बार के सवाल पर दिया ये जवाब - Mehngai Rahat Camp in Bikaner

राजस्थान में 8 माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं. वहीं, बुधवार को दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर आए सीएम गहलोत पूरी तरह से चुनावी मूड में (Mehngai Rahat Camp in Bikaner) नजर आए.

Mehngai Rahat Camp in Bikaner
Mehngai Rahat Camp in Bikaner
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 10:04 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 11:12 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे, जहां अपने तय कार्यक्रम में अचानक बदलाव करते हुए सीएम ने बीकानेर में ही रात्रि विश्राम करने का निर्णय किया. दरअसल, जसरासर में किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद सीएम सीधे बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने अचानक महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान आम लोगों के साथ भी संवाद किया. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहे.

तीन बार जादू से बना सीएम - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से संवाद करते हुए अपनी योजनाओं का जिक्र किया. साथ ही विपक्ष पर भी हमला बोला. सीएम ने कहा कि उनकी योजनाओं व बजट को लेकर विपक्ष सवाल करता है, लेकिन वो तो जादूगर हैं और बजट की व्यवस्था भी जादू से कर देंगे. हालांकि, जब उनसे चौथी बार सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये तो जनता और ऊपरवाला जानता है. लेकिन तीन बार वो जादू से सीएम बने और पहली बार उनका जादू इंदिरा गांधी ने पहचाना और सोनिया गांधी ने उन पर भरोसा किया.

इसे भी पढ़ें - वसुंधरा के ’दूध और नींबू’ नहीं मिलने के बयान पर आया सीएम गहलोत का बयान, कही ये बात

शिविर का औचक निरीक्षण - पहले दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई से जनता को राहत देने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इन महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन को 10 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इसके लिए अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर पात्र को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशहाली इंडेक्स बढ़ाना जनकल्याणकारी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसी दिशा में अनुसंधान करते हुए राज्य सरकार ने आमजन के हित के लिए 100 यूनिट घरेलू बिजली, दो हजार यूनिट किसानों को निशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा, प्रतिमाह राशन किट, मनरेगा की तर्ज पर शहरों में भी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत 125 दिन का रोजगार और 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा जैसी योजनाएं प्रारंभ की है.

रंधावा, कल्ला, डोटासरा भी रहे साथ - इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि फ्री राशन, पेंशन, निशुल्क बिजली और रोजगार जैसी योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने इन शिविरों के माध्यम से राहत, बचत और बढ़त का लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिविर का औचक निरीक्षण कर आमजन और परिवादियों से बातचीत की और समस्याएं जानी, यह उनकी संवेदनशीलता का परिचायक है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि महंगाई राहत जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला राजस्थान देश में अकेला प्रदेश है. राज्य सरकार के कर्मचारी भी जन सेवा में जुटे हैं इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

गुरुवार को जाएंगे बठिंडा - अशोक गहलोत रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे और गुरुवार सुबह बीकानेर से पंजाब के भटिंडा के लिए रवाना होंगे जहां पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

फिर सामने आई कांग्रेस की आपसी रार - पूर्व नेता प्रतिपक्ष व राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी की अगुवाई में नोखा विधानसभा क्षेत्र के जसरासर में आयोजित किसान सम्मेलन में जिले के ही कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल नदारद रहे. मेघवाल की मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे के बावजूद इस किसान सम्मेलन से नदारद होने की बात इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विभिन्न बोर्डों व आयोगों के चेयरमैन के साथ ही कई विधायक इस सम्मेलन में शामिल हुए थे. लेकिन बीकानेर के ही खाजूवाला से विधायक व प्रदेश सरकार के आपदा व राहत मंत्री गोविंद मेघवाल इस सम्मेलन में नहीं आए.

डूडी से अदावत - दरअसल रामेश्वर डूडी और गोविन्द मेघवाल के बीच राजनीतिक अदावत पुरानी है और कई मौकों पर दोनों नेताओं के बीच खींचतान की बातें सामने भी आई है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद भी दोनों नेताओं के बीच आपसी खींचतान देखने को मिली थी. हालांकि, मुख्यमंत्री के जसरासर से बीकानेर पहुंचने के बाद रात में मंत्री गोविंद मेघवाल ने उनसे मुलाकात की. लेकिन जसरासर में गोविंद मेघवाल के नहीं पहुंचने पर अब कांग्रेस की अंदरूनी फूट भी सार्वजनिक हो गई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे, जहां अपने तय कार्यक्रम में अचानक बदलाव करते हुए सीएम ने बीकानेर में ही रात्रि विश्राम करने का निर्णय किया. दरअसल, जसरासर में किसान सम्मेलन को संबोधित करने के बाद सीएम सीधे बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने अचानक महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान आम लोगों के साथ भी संवाद किया. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भी मौजूद रहे.

तीन बार जादू से बना सीएम - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से संवाद करते हुए अपनी योजनाओं का जिक्र किया. साथ ही विपक्ष पर भी हमला बोला. सीएम ने कहा कि उनकी योजनाओं व बजट को लेकर विपक्ष सवाल करता है, लेकिन वो तो जादूगर हैं और बजट की व्यवस्था भी जादू से कर देंगे. हालांकि, जब उनसे चौथी बार सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये तो जनता और ऊपरवाला जानता है. लेकिन तीन बार वो जादू से सीएम बने और पहली बार उनका जादू इंदिरा गांधी ने पहचाना और सोनिया गांधी ने उन पर भरोसा किया.

इसे भी पढ़ें - वसुंधरा के ’दूध और नींबू’ नहीं मिलने के बयान पर आया सीएम गहलोत का बयान, कही ये बात

शिविर का औचक निरीक्षण - पहले दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई से जनता को राहत देने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इन महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन को 10 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इसके लिए अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर पात्र को लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशहाली इंडेक्स बढ़ाना जनकल्याणकारी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसी दिशा में अनुसंधान करते हुए राज्य सरकार ने आमजन के हित के लिए 100 यूनिट घरेलू बिजली, दो हजार यूनिट किसानों को निशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा, प्रतिमाह राशन किट, मनरेगा की तर्ज पर शहरों में भी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत 125 दिन का रोजगार और 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा जैसी योजनाएं प्रारंभ की है.

रंधावा, कल्ला, डोटासरा भी रहे साथ - इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि फ्री राशन, पेंशन, निशुल्क बिजली और रोजगार जैसी योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने इन शिविरों के माध्यम से राहत, बचत और बढ़त का लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिविर का औचक निरीक्षण कर आमजन और परिवादियों से बातचीत की और समस्याएं जानी, यह उनकी संवेदनशीलता का परिचायक है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि महंगाई राहत जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला राजस्थान देश में अकेला प्रदेश है. राज्य सरकार के कर्मचारी भी जन सेवा में जुटे हैं इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

गुरुवार को जाएंगे बठिंडा - अशोक गहलोत रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे और गुरुवार सुबह बीकानेर से पंजाब के भटिंडा के लिए रवाना होंगे जहां पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

फिर सामने आई कांग्रेस की आपसी रार - पूर्व नेता प्रतिपक्ष व राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर डूडी की अगुवाई में नोखा विधानसभा क्षेत्र के जसरासर में आयोजित किसान सम्मेलन में जिले के ही कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल नदारद रहे. मेघवाल की मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे के बावजूद इस किसान सम्मेलन से नदारद होने की बात इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विभिन्न बोर्डों व आयोगों के चेयरमैन के साथ ही कई विधायक इस सम्मेलन में शामिल हुए थे. लेकिन बीकानेर के ही खाजूवाला से विधायक व प्रदेश सरकार के आपदा व राहत मंत्री गोविंद मेघवाल इस सम्मेलन में नहीं आए.

डूडी से अदावत - दरअसल रामेश्वर डूडी और गोविन्द मेघवाल के बीच राजनीतिक अदावत पुरानी है और कई मौकों पर दोनों नेताओं के बीच खींचतान की बातें सामने भी आई है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद भी दोनों नेताओं के बीच आपसी खींचतान देखने को मिली थी. हालांकि, मुख्यमंत्री के जसरासर से बीकानेर पहुंचने के बाद रात में मंत्री गोविंद मेघवाल ने उनसे मुलाकात की. लेकिन जसरासर में गोविंद मेघवाल के नहीं पहुंचने पर अब कांग्रेस की अंदरूनी फूट भी सार्वजनिक हो गई है.

Last Updated : Apr 26, 2023, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.