ETV Bharat / state

बीकानेरः 'स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा' अभियान का 10 फरवरी से आगाज - बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता

बीकानेर में आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए से 'स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा' अभियान चलाया जाएगा. जिला कलेक्टर नमित मेहता और महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने मंगलवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया.

बीकानेर में स्वच्छता अभियान, Cleanliness Campaign in Bikaner
‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:42 PM IST

बीकानेर. आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए से 'स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा' अभियान चलाया जाएगा. शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से बुधवार से ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान चलाया जाएगा.

पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार राज्यपाल सदन में करेंगे संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन

जिला कलेक्टर नमित मेहता और महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने मंगलवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता की मुहिम से जुड़े और अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का संकल्प ले, इसके मद्देनजर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है. अभियान का पहला चरण बुधवार से प्रारम्भ होगा. इसके तहत शहर के आठ प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा शिक्षण संस्थाओं में जागरुकता की गतिविधियां होंगी

स्वच्छता कर्मियों के साथ पीएंगे चायः

जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारे स्वच्छता कर्मी सतत मेहतन करते हुए शहर को साफ-सुथरा रखने में जुटे रहते हैं. अभियान के माध्यम से इन स्वच्छता कर्मियों की हौसला अफजाई भी की जाएगी और श्रमदान के बाद जिला प्रशासन के सभी अधिकारी इनके साथ चाय पीएंगे.

उन्होंने कहा कि पहले चरण की शुरूआत प्रातः 8 बजे शार्दूल सिंह सर्किल से होगी. इस दौरान नगर निगम और नगर विकास न्यास के कार्मिक सभी संसाधनों सहित मौजूद रहेंगे. वहीं, जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी और स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों की भागीदारी भी रहेगी.

स्वच्छता सर्वे में मिलेगा सहयोगः

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि जिला प्रशासन के अभियान में नगर निगम की सक्रिय भागीदारी रहेगी. मार्च में प्रस्तावित स्वच्छता सर्वे के मद्देनजर भी इस अभियान की भूमिका महत्त्वपूर्ण रहेगी. इससे जन-जन में चेतना आएगी और शहर की रैंकिंग सुधार में भी यह लाभदायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक विशेष तौर पर युवा इस अभियान से जुड़े और शहर को साफ-सुथरा बनाने की मुहिम में भागीदारी निभाएं.

यह रहेगा कार्यक्रम

नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि बुधवार को अभियान की शुरूआत होगी. इसके बाद 12 फरवरी को गंगाशहर, 15 को नत्थूसर गेट, 17 को जयनारायण व्यास कॉलोनी, 19 को जस्सूसर गेट, 22 को मेडिल कॉलेज चौराहा, 24 को मुरलीधर व्यास नगर और 26 फरवरी को राजीव गांधी मार्ग में स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इसके लिए निगम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

पढ़ेंः 'ज्वाइन कांग्रेस' : देश की सही तस्वीर जनता तक पहुंचाने के लिए युवा साथ आएं : CM गहलोत

स्कूलों में आयोजित होगी गतिविधियां

विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति चेतना के उद्देश्य से स्कूलों में भी विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस श्रृंखला में 10 फरवरी को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगोली, 12 को राजकीय बोथरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंगाशहर में भाषण प्रतियोगिता, 15 को राजकीय एमएम स्कूल की ओर से साइकिल रैली, 17 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता, 19 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट की ओर से नुक्कड़ नाटक, 22 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी की ओर से निबंध प्रतियोगिता, 24 को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता और 26 फरवरी को राजकीय शार्दूल स्कूल की ओर से स्वच्छता संकल्प का आयोजन किया जाएगा.

बीकानेर. आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए से 'स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा' अभियान चलाया जाएगा. शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से बुधवार से ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान चलाया जाएगा.

पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार राज्यपाल सदन में करेंगे संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन

जिला कलेक्टर नमित मेहता और महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने मंगलवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता की मुहिम से जुड़े और अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का संकल्प ले, इसके मद्देनजर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है. अभियान का पहला चरण बुधवार से प्रारम्भ होगा. इसके तहत शहर के आठ प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा शिक्षण संस्थाओं में जागरुकता की गतिविधियां होंगी

स्वच्छता कर्मियों के साथ पीएंगे चायः

जिला कलेक्टर ने कहा कि हमारे स्वच्छता कर्मी सतत मेहतन करते हुए शहर को साफ-सुथरा रखने में जुटे रहते हैं. अभियान के माध्यम से इन स्वच्छता कर्मियों की हौसला अफजाई भी की जाएगी और श्रमदान के बाद जिला प्रशासन के सभी अधिकारी इनके साथ चाय पीएंगे.

उन्होंने कहा कि पहले चरण की शुरूआत प्रातः 8 बजे शार्दूल सिंह सर्किल से होगी. इस दौरान नगर निगम और नगर विकास न्यास के कार्मिक सभी संसाधनों सहित मौजूद रहेंगे. वहीं, जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी और स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों की भागीदारी भी रहेगी.

स्वच्छता सर्वे में मिलेगा सहयोगः

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि जिला प्रशासन के अभियान में नगर निगम की सक्रिय भागीदारी रहेगी. मार्च में प्रस्तावित स्वच्छता सर्वे के मद्देनजर भी इस अभियान की भूमिका महत्त्वपूर्ण रहेगी. इससे जन-जन में चेतना आएगी और शहर की रैंकिंग सुधार में भी यह लाभदायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक विशेष तौर पर युवा इस अभियान से जुड़े और शहर को साफ-सुथरा बनाने की मुहिम में भागीदारी निभाएं.

यह रहेगा कार्यक्रम

नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि बुधवार को अभियान की शुरूआत होगी. इसके बाद 12 फरवरी को गंगाशहर, 15 को नत्थूसर गेट, 17 को जयनारायण व्यास कॉलोनी, 19 को जस्सूसर गेट, 22 को मेडिल कॉलेज चौराहा, 24 को मुरलीधर व्यास नगर और 26 फरवरी को राजीव गांधी मार्ग में स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इसके लिए निगम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

पढ़ेंः 'ज्वाइन कांग्रेस' : देश की सही तस्वीर जनता तक पहुंचाने के लिए युवा साथ आएं : CM गहलोत

स्कूलों में आयोजित होगी गतिविधियां

विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति चेतना के उद्देश्य से स्कूलों में भी विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस श्रृंखला में 10 फरवरी को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंगोली, 12 को राजकीय बोथरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंगाशहर में भाषण प्रतियोगिता, 15 को राजकीय एमएम स्कूल की ओर से साइकिल रैली, 17 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवबाड़ी की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता, 19 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्सूसर गेट की ओर से नुक्कड़ नाटक, 22 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी की ओर से निबंध प्रतियोगिता, 24 को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता और 26 फरवरी को राजकीय शार्दूल स्कूल की ओर से स्वच्छता संकल्प का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.