ETV Bharat / state

ना'पाक' हरकत : सीमा पार से आई ड्रोन के जरिए नशे की खेप, BSF ने जब्त किए हेरोइन के पैकेट - Security Agencies Started Investigation

भारत-पाक सीमा के नजदीक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को सीमा सुरक्षा बल ने दो किलो हेरोइन के दो पैकेट जब्त किए हैं. खाजूवाला से लगती संग्रामपुर पोस्ट पर पाकिस्तान की सीमा से ड्रोन के जरिए इन पैकेट को फेंका गया. यहां जानिए पूरा मामला...

BSF Seized Packets
सीमा पार से आई ड्रोन के जरिए नशे की खेप
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 4:54 PM IST

बीकानेर. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बुधवार को BSF ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो किलो हेरोइन पकड़ी है. लगातार सीमा पर पाकिस्तान की नापाक करतूत देखने को मिलती रही है और एक बार फिर बुधवार को सीमा पार से ड्रोन के जरिए तस्करी के लिए हेरोइन भेजी गई. BSF की 114वीं वाहिनी ने 2 किलो हेरोइन पकड़ी है.

दरअसल, पाक की ओर ड्रोन के जरिए सीमा के इस पार खाजूवाला में बीएसएफ की संग्रामपुर चौकी के पास (Heroin Supply in Rajasthan) हेरोइन के पैकेट फेंके गए. भारतीय सीमा में करोड़ों की हेरोइन के पकड़े जाने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं और खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंचीं.

पढ़ें : ना'पाक' हरकत : श्रीगंगानगर में फिर आई नशे की खेप...पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन के दो पैकेट गिराए

बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बीएसएफ के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बीएसएफ ने खाजूवाला पुलिस को हेरोइन के पैकेट (Dropping Heroin Through Drones from Pakistan) सौंप दिए हैं.

जांच में जुटी एजेंसियां : सीमा पर से आए हेरोइन के पैकेट कौन ले जाने वाला था और तस्करी के तार (Security Agencies Started Investigation) भारतीय सीमा में किससे जुड़े हुए हैं, इसको लेकर अब सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस और बीएसएफ सक्रिय हो गई हैं. दरअसल, सीमा पार से आए इन हीरोइन के पैकेट को ले जाने वाले की तलाश करना अब सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चुनौतीपूर्ण है.

बीकानेर. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बुधवार को BSF ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो किलो हेरोइन पकड़ी है. लगातार सीमा पर पाकिस्तान की नापाक करतूत देखने को मिलती रही है और एक बार फिर बुधवार को सीमा पार से ड्रोन के जरिए तस्करी के लिए हेरोइन भेजी गई. BSF की 114वीं वाहिनी ने 2 किलो हेरोइन पकड़ी है.

दरअसल, पाक की ओर ड्रोन के जरिए सीमा के इस पार खाजूवाला में बीएसएफ की संग्रामपुर चौकी के पास (Heroin Supply in Rajasthan) हेरोइन के पैकेट फेंके गए. भारतीय सीमा में करोड़ों की हेरोइन के पकड़े जाने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं और खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंचीं.

पढ़ें : ना'पाक' हरकत : श्रीगंगानगर में फिर आई नशे की खेप...पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन के दो पैकेट गिराए

बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बीएसएफ के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बीएसएफ ने खाजूवाला पुलिस को हेरोइन के पैकेट (Dropping Heroin Through Drones from Pakistan) सौंप दिए हैं.

जांच में जुटी एजेंसियां : सीमा पर से आए हेरोइन के पैकेट कौन ले जाने वाला था और तस्करी के तार (Security Agencies Started Investigation) भारतीय सीमा में किससे जुड़े हुए हैं, इसको लेकर अब सुरक्षा एजेंसियां, पुलिस और बीएसएफ सक्रिय हो गई हैं. दरअसल, सीमा पार से आए इन हीरोइन के पैकेट को ले जाने वाले की तलाश करना अब सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चुनौतीपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.