बीकानेर. राजस्थान के चुनावी समर में सभी पार्टियों के बड़े नेता उतर चुके हैं, मतदान से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को बीकानेर आएंगे. पीएम मोदी का बीकानेर में रोड शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है. करीब 3 किलोमीटर लंबे इस रोड शो को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है, अलग-अलग नेताओं को इसकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है. हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अभी अधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री का दौरा तय हो गया है, लेकिन उनके आने का समय और विस्तृत कार्यक्रम अभी आना बाकी है.
वसुंधरा राजे और योगी भी आएंगे बीकानेर : भाजपा में बड़े नेताओं के बीकानेर आने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को बीकानेर के खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी, जहां वे भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को बीकानेर के नोखा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस के दिग्गज भी उतरेंगे मैदान में: कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, कांग्रेस की ओर से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार और वरिष्ठ नेता शकील अहमद भी बीकानेर के दौरे पर हैं.